Posted inबॉलीवुड

कपिल ने जेनेलिया से पूछा शादी के समय फेरे लिए थे या सपथ, रितेश ने दिया मजेदार जवाब

कपिल ने जेनेलिया से पूछा शादी के समय फेरे लिए थे या सपथ, रितेश ने दिया मजेदार जवाब

नई दिल्ली. द कपिल शर्मा शो एक कमेडि शो है जहा आए दिन कोई ना कोई सेलिब्रिटी आते रहते है. बता दे कभी कोई अपनी फिल्म की प्रसोशन के लिए तो कभी मस्ती मजाक के लिए आते रहते है. इसी तरहआने वालेइस शनिवार और रविवार के एपिसोड में बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा नजर आने वाले हैं, जिसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में कपिल शर्मा, रितेश और जेनेलिया के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

कपिल ने जेनेलिया से पूछे ये सवाल

आपको बता दे आने वाले शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में कपिल ने जेनेलिया से एक सवाल पूछते है लेकिन उस सवाल का जवाब रितेश ने बहुत ही मजेदार दिया और फैंस उनके जवाब पर फिदा हो गए. कपिल ने जेनेलिया से पूछा, ‘रितेश तो एक्टर हैं ही, लेकिन बहुत बड़ी पॉलिटिकल फैमिली से भी हैं. तो जब आपकी शादी हुई थी, तो आपने फेरे लिए थे या इन्होंने शपथ दिलवाई थी?’

शपथ लेते हो तो 5 साल की सरकार होती है

कपिल के इस सवाल पर जेनेलिया तो मुस्कुराती हुई नजर आईं, लेकिन जवाब रितेश ने दिया. रितेश ने कपिल से कहा, ‘फेरे लिए थे, क्या होता है कि जब आप शपथ लेते हो तो 5 साल की सरकार होती है. पांच में बदल जाती है.’ रितेश के इस जवाब पर कपिल शर्मा के साथसाथ जेनेलिया भी जोरजोर से हंसने लगती हैं. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘मिलिए बॉलीवुड के इस लवी डवी कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया से और हो जाइए परफैक्टर एंटरटेनिंग रात के लिए तैयार।’

इस प्रोमो वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।बता दें, रितेश और जेनेलिया की जोड़ी को बॉलीवुड में बेहद पसंद किया जाता है. इन दोनों ने साथ की फिल्मों में नजर आ चुके हैं.रितेश और जेनेलिया एक साथ कई फिल्मे भी बना चुके है. इनकी जोड़ी बेस्ट जोड़ियो में से एक है.

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

करीना और सैफ का होने वाला बच्चा होगा कोरोनियल, जानिए क्या है यह |

भारती सिंह के पति हर्ष ने मांगी स्टेज पर शहनाज गिल से किस, भारती ने कर दी पति की ये हालत |

नोरा फतेही ने मलाइका व गीता कपूर के  संग ‘नाच मेरी रानी’ पर किया धमाकेदार डांस |

धर्मेन्द्र ने क्यों छिपाई थी सनी देओल के शादी की बात, इन दो अभिनेत्रियों से था अफेयर |

KBC 12: लाइफलाइन होने के बाद भी खाली हाथ लौटे यूपी के सुभाष बिश्नोई |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version