Posted inबॉलीवुड

मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को बताया था फूहड़ और वाहियात अब कपिल ने दिया जवाब

मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को बताया था फूहड़ और वाहियात अब कपिल ने दिया जवाब

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर इन दिनों खूब चर्चा बनी हुई है. दरअसल कपिल शर्मा ने अपने इस शो में मेहमान के तौर पर महाभारत के सभी कलाकारों को इनवाइट किया था. जिसमें पुनीत इस्सर, नितीश भारद्वाज, गजेंद्र चौहान जैसे मुख्य कलाकार पहुंचे थे. इन सभी में से किसी ने महाभारत में दुर्योधन, किसी ने भगवान कृष्ण तो किसी ने अर्जुन जैसे बड़े-बड़े किरदार निभाए हैं, लेकिन भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले टीवी कलाकार मुकेश खन्ना ने शो मे जाने से इंकार कर दिया था.

मुकेश खन्ना ने इसलिए किया था इंकार

मुकेश खन्ना ने शो में जाने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें यह शो बहुत ही वाहियात और अश्लील लगता है. इस बात को लेकर मुकेश खन्ना ने एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ” यह शो बहुत ही अश्लील है. इसमें जज को बेवजह हंसने के लिए बैठा दिया जाता है. आदमी औरतों के कपड़े पहन कर वाहियात हरकत करते हैं”. बता दें, मुकेश खन्ना के इस बात को लेकर कुछ लोग तो उनका सपोर्ट कर रहे है, लेकिन ज्यादातर लोग मुकेश खन्ना को घमंडी बोल रहे हैं.

कपिल शर्मा ने दिया जवाब

मुकेश खन्ना द्वारा कपिल शर्मा शो में जाने से मना करने पर यह बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. अब इस बात को लेकर कपिल शर्मा ने भी टिप्पणी की है. जब कपिल शर्मा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इसका जवाब दिया.

उन्होंने कहा,

” पूरी दुनिया इस समय महामारी के मुश्किल दौर से गुजर रही है. इस समय में हम लोगों को हंसाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. हम इस बात की पूरी कोशिश कर रहे है कि, किस तरह से लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सके. अब आप इस बात में कमी निकालते हैं या खुशी महसूस करते है ये तो व्यक्ति की सोच पर निर्भर करता है. मैंने इसमें खुशी खोजी है और मैं अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं. आगे भी मैं लोगों को हंसाता रहूंगा”.

 

कपिल के शो को लेकर गजेंद्र चौहान और मुकेश खन्ना के बीच बहस

बता दे, कपिल शर्मा के शो को लेकर महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने कपिल शर्मा का पक्ष लिया है. साथ ही वह मुकेश खन्ना से भी भिड़ गए. उन्होंने मुकेश खन्ना को फ्लॉप एक्टर तक बोल दिया था. इतना ही नहीं गजेंद्र चौहान ने मुकेश खन्ना को जवाब देते हुए कहा,

” वैसे तो मुकेश खन्ना को मर्द द्वारा औरतों के कपड़े पहनने पर बहुत आपत्ति है, लेकिन अर्जुन ने भी तो महाभारत में महिला के कपड़े पहने थे और डांस भी किया था. तब तो उन्हें कोई भी समस्या नहीं दिखाई दी. तब वह शो को छोड़कर क्यों नहीं चले गए”.

उनकी इस बात को लेकर नितीश भारद्वाज ने भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि, ”जो कुछ भी हो रहा है वह मुझे बहुत बुरा लग रहा है. अगर इस बारे में किसी को बात करना चाहिए तो खुद कपिल शर्मा है”.

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version