कपिल की रील बीवी ने लगाया आरोप, बोली मुझसे जलते हैं कप्पू शर्मा, एक एपिसोड की फ़ीस जानकर होगी हैरानी

कपिल शर्मा का शों जनता की पहली पसंद है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर कपिल के शो को बंद करने की मांग हुई थी, लेकिन अब सब मामला ठंड़ा हो चुका है। अब कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती  ने उनपर आरोप लगाया है। चिन्ता करने की कोई बात नहीं है ये बस शो में हो रहा एक हंसी मजाक है। द कपिल शर्मा शो’में अपने अंदाज से सबको हंसाने वाली सुमोना चक्रव्रती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

काफी पुराना है वीडियो

दोनो का यह वीडियों काफी पुराना है। इस एपिसोड में लेखक चेतन भगत, अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्‍म हार्फ गर्लफ्रेंड को प्रमोट करने के लिए पहुंचते है और कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। जिस पर भड़कते हुए सुमोना कहती हैं कि कपिल शर्मा उनसे जलते हैं।

आमिर खान की फिल्म से ली थी बॉलीवुड़ में एंट्री

आपको बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर आमिर खान और मनीषा कोईराला की फिल्म ‘मन’ से की थी। उन्‍हें बड़ी सफलता साल 2011 में बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित टेलीविजन शो ‘बड़े अच्‍छे लगते हैं’ में निभाए गए किरदार नताशा से मिली।

क्या है सुमोना की एक एपिसोड़ की फीस

कपिल के प्यार में पागल भूरी के किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती हर वीकेंड के लिए 2 से 3 लाख रुपये लेती हैं जबकि कपिल शर्मा को इस बार के द कपिल शर्मा शो सीजन के हर वीकेंड एपिसोड के लिए सिर्फ 15 से 20 लाख रूपये दिए जाने रहे हैं इसके विपरीत पिछली बार जब कपिल शर्मा ने शो ख़त्म किया था, तब हर वीकेंड एपिसोड के लिए 60 से 70 लाख रूपये दिए जाते थे। सुमोना ने कामेड़ी नाइट्स में मंजू बिट्टू शर्मा बन कर लोगों को बहुत एंटरटेन किया है। इसके पहले उन्होंने 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी, खोटे सिक्के सीरीयल में भी काम किया है।

 

 

 

ये भी पढ़े:

अजय देवगन और अक्षय कुमार पर भड़का यह अभिनेता, कहा दिख गया इनका असली चेहरा |

शादीशुदा होने के बावजूद सनी देओल का इन अभिनेत्रियों से रहा अफेयर, पत्नी को देते रहे धोखा |

सैफ अली खान और करीना की शादी में ऐसा था बेटे इब्राहिम का रिएक्शन |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *