Posted inबॉलीवुड

करण जौहार और सनी लियोनी जल्द आएंगे इस एडल्ट कॉमेडी शो में नजर, सिर्फ वयस्कों के लिए होगा शो

करण जौहार और सनी लियोनी जल्द आएंगे इस एडल्ट कॉमेडी शो में नजर, सिर्फ वयस्कों के लिए होगा शो

मुंबई: जल्द ही सिनेमा में ओटीटी की दुनिया पर फिल्म निर्माता करण जौहर और बॉलीवुड ऐकट्रेस सनी लियोनी एक कॉमेडी शो में नजर आने वाले हैं. यह शो प्राइम वीडियो का स्टैंड अप कॉमेडी शो होगा. शो की खास बता यह है कि यह प्राइम शो सिर्फ वयस्कों के लिए ही होगा. अब शो के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है और इसके लिए पांच भारतीय हस्तियों को चुना गया है, उसमें करण जौहर और सनी लियोनी का नाम सबसे आगे है.

पॉपुलर रहा है शो का पिछला सीजन

बता दें कि अमेजन की ओरीजनल सीरीज ‘वन माइक स्टैंड’ का यह स्टैंड अप कॉमेडी शो का पिछला सीजन सुपर हीट रहा था. पिछली बार शो के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से मशहूर हस्तियों को स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए देखा गया था. शो में मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम, संगीतकार विशाल डडलानी के साथ तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियां भी स्टैंड अप कॉमेडी करती नजर आईं थी. वहीं कांग्रेस नेता शशी थरूर भी स्टैंडअप कॉमेडियन के रुप में नजर आए जो शो के लिए काफी चर्चा का विषय बना रहा.

सपन वर्मा होंगे होस्ट

बता दें कि शो ‘वन माइक स्टैंड’ को सपन वर्मा होस्ट करते नजर आएंगे. सपन ने ही शो का पहला सीजन भी होस्ट किया था. शो के नए सीजन की खास बात यह है कि इस बार शो में ग्लैमरस का और तड़का लगने वाला है. शो में इस बार करण जौहर ,सनी लियोनी, रैपर रफ्तार, पत्रकार फाये डिसूजा और लेखक चेतन भगत अपने कामेडी से सभी को हंसाने वाले हैं. वहीं, शो में मेंटोर की भूमिका में सुमुखि सुरेख, समय रैना, नीति पलटा, अतुल खत्री और अबीश मैथ्यू जिमेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. शो के बारे में अमेजन प्राइम वीडियो की हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स अपर्णा पुरोहित ने कहा कि ‘यह शो अलग-अलग क्षेत्रों के ऐसे सेलेब्स को एक स्टेज पर लाता है जो अपने जीवन में पहली बार स्टैंड-अप कॉमेडी करने का प्रयास कर रहे हैं.’

विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है शो

‘वन माइक स्टैंड’ के होस्ट सपन वर्मा ने बताया कि जिस हिसाब से शो के पहले सीजन को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. इसी को देखते हुए हमने सीजन 2 को पहले सीजन से और बेहतर और बड़ा बनाने का प्रयास किया है. सपन वर्मा ने कहा कि शो के सीजन 2 में आने वाले गेस्ट का अलग ही रुप देखने को मिलेगा. क्योकी यह पहली बार कॉमेडी में हाथ आजमाने का प्रयाश करेंगे. शो की एक खास बात यह भी है कि यह पहला कॉमेडी शो है जो भारत में बना है और इसे विदेश में भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Exit mobile version