Posted inबॉलीवुड

करण जौहर ने काजोल से पूछा शाहरुख खान के बेटे के साथ भाग जाए आपकी बेटी तो क्या करेंगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

करण जौहर ने काजोल से पूछा शाहरुख खान के बेटे के साथ भाग जाए आपकी बेटी तो क्या करेंगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

मुंबई. शाहरुख खान और काजोल बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक हैं. दोनों की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती हैं. दोनों साथ हों और हंसी के ठहाके न हों ऐसा नहीं हो सकता. इन दिनों सोशल मीडिया पर काजोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो करण जौहर के शो कॉफी विद करण का है. जिसमें करण जौहर ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और काजोल की बेटी न्यासा देवगन को लेकर एक सवाल किया, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने ऐसा दिया कि करण जौहर की बोलती बंद हो गयी.

‘दिलवाले दूल्हा ले जाएंगे

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह वीडियो साल 2007 का है, जिसमे काजोल , शाहरुख खान और रानी मुखर्जी करण जौहर के शो कॉफी विद करणमें नजर आ रहे हैं. वीडियो में करण, काजोल से पूछते हैं कि आज से 10 साल बाद अगर आर्यन और न्यासा भाग जाते हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा? काजोल कहती हैं, ‘दिलवाले दूल्हा ले जाएंगे‘.

शाहरुख कंफ्यूज्ड नजर आते हैं

काजोल, शाहरुख को हाईफाइव देने के लिए मुड़ती हैं, लेकिन शाहरुख कंफ्यूज्ड नजर आते हैं. वहीं करण ने शाहरुख के एक्सप्रेशंस देखकर कहा कि शायद शाहरुख को ये पंच कुछ खास पसंद नहीं आया है. शाहरुख ने हंसते हुए कहा– ‘मेरे को जोक समझ ही नहीं आया. मैं इस चीज को लेकर काफी डरावना महसूस कर रहा हूं अगर काजोल किसी भी तरह मेरे साथ रिश्तेदारी में आती हैं तो, मैं ऐसा सोच ही नहीं पा रहा हूं.’

काजोल और रानी दोनों जोरजोर से हंसने लगे

शाहरुख की इस बात को सुनकर काजोल और रानी दोनों जोरजोर से हंसने लगते हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर, अमरीश पुरी, मंदिरा बेदी और फरीदा जलाल जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आए थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version