Posted inबॉलीवुड

प्लेन के बाथरूम में अपने पार्टनर के साथ पकड़े गए Karan Johar, कहा – “मेकआउट करने की कोशिश की लेकिन…..

प्लेन के बाथरूम में अपने पार्टनर के साथ पकड़े गए Karan Johar, कहा - &Quot;मेकआउट करने की कोशिश की लेकिन.....
प्लेन के बाथरूम में अपने पार्टनर के साथ पकड़े गए Karan Johar, कहा - "मेकआउट करने की कोशिश की लेकिन.....

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) मोस्ट पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan Season 7)  लगातार सुर्खियों में छाया हुआ हैं। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचा रहा हैं। अब तक ‘कॉफी विद करण 7’ के कई एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और सभी बेहद सुपरहिट रहे हैं।

वहीं शो के दौरान सेलेब्स की जिंदगी के जुड़े खुलासे लोगों के बीच छाए रहते हैं। हालांकि बातचीत के दौरान करण (Karan Johar) भी अपनी लाइफ से जुड़ी अटपटी बातों का खुलासा कर देते हैं।

Karan Johar ने अपने शो में किया बड़ा खुलासा

प्लेन के बाथरूम में अपने पार्टनर के साथ पकड़े गए Karan Johar, कहा – “मेकआउट करने की कोशिश की लेकिन…..

दरअसल हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) मोस्ट पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan Season 7)  में एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) ने बतौर गेस्ट एंट्री की थी। इस दौरान करण ने दोनों से ही कई मजेदार सवाल पूछे थे। वहीं रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने टाइगर से पूछा कि, ”वो कौन सा वीयर्ड प्लेस है जहां आपने मेकआउट किया हो?’ इस सवाल का जवाब देते हुए टाइगर ने कहा कि, “हवा में (प्लेन)…मेरे ख्याल से ये वीयर्ड नहीं था, बल्कि काफी एडवेंचरस था।”

करण पकड़े गए प्लेन में

प्लेन के बाथरूम में अपने पार्टनर के साथ पकड़े गए Karan Johar, कहा – “मेकआउट करने की कोशिश की लेकिन…..

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के इस खुलासे के बाद करण ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े एक दंग कर देने वाला खुलासा किया। उन्होंने अपने खुलासे में कहा कि, उन्होंने भी एक बार प्लेन में सेक्स करने की कोशिश की थी। लेकिन वह पकड़े गए थे। टाइगर के खुलासे के बाद करण (Karan Johar) ने आगे कहा कि,

“ओहह! माइल हाई क्लब! तुम भी इसके मेंबर हो? मुझे नहीं पता लोग ऐसा कैसे कर लेते हैं इस बारे में हम शो के बाद बात करेंगे। मैंने भी एक बार ऐसा करने की  कोशिश की थी, लेकिन लू काफी बड़ा नहीं था। बदकिस्मती से मैं लगभग पकड़ में आ गया था, इसलिए वो सिचुएशन थोड़ी गड़बड़ हो गई थी।”

 

यह भी पढ़िये :

सितारों के रिलेशनशिप के खुलासे करने का Karan Johar पर लगा आरोप, डायरेक्टर ने सफाई में कहा – ‘मैं सब को सच बताता हूं….|

Tiger Shroff ने दिशा पाटनी के साथ रिश्ते पर किया खुलासा, कहा – “मुझे हमेशा से श्रद्धा कपूर अच्छी लगती थी……

Exit mobile version