बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ (Koffee With Karan) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ हैं। शो में सितारों के निजी जिंदगी के खुलासों के चलते शो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
इस बीच करण जौहर (Karan Johar) ने अपने शो कॉफी विद करण के एक एपिसोड के दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप का खुलासा हुआ था। इस के अलावा करण ने शो के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से भी उनकी डेटिंग को लेकर सवाल किए थे।
पर्सनल सवाल पूछने पर Karan Johar की हुई अलोचना
दरअसल करण जौहर (Karan Johar) के इस तरह हर सेलेब्स से सवाल पूछने पर आरोप लग रहे हैं कि वह हमेशा ही दूसरों के पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल पूछते हैं। जिसकी वजह से हर करण की जमकर अलोचना हो रही हैं। वहीं टीवी रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने इसे लेकर सवाल भी किया था। जिसके जवाब में करण ने कहा था कि, सब लोगों के इन के रिलेशनशिप के बारे में मालूम हैं। मैंने अपनी तरफ से कुछ नहीं बनाई हैं।
करण ने सारा और कार्तिक के रिलेशनशिप पर किया खुलासा
करण जौहर ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया कि, जो असल में सच हैं वहीं मैं बताता हूं और इस से किसी को कोई परेशानी नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सभी को सभी की पर्सनल लाइफ के बारे में मालूम हैं। बता दें कि करण जौहर के शो के एक एपिसोड में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस एपिसोड के दौरान ही करण जौहर ने सारा अली खान और कार्तिक के रिलेशनशिप के बारे में खुल कर बात की थी।
सारा ने अपने क्रश का किया खुलासा
वहीं करण जौहर ने एपिसोड के दौरान सारा अली खान से उनके क्रश को लेकर भी सवाल किया था। जिसके जवाब में सारा (Sara Ali Khan) ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा का नाम लिया था। सारा ने कहा था कि, उन्हें विजय पर बहुत बड़ा क्रश हैं। इसके अलावा करण ने अनन्या से पांडे (Ananya Pandey) से भी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया था और बातों ही बातों में यह भी बताया था कि, अनन्या जल्द ही किसी एक्टर को डेट करने वाली हैं।
Karan Johar के इस कमेंट से नाराज हुए Vijay Deverakonda, नाराजगी की वजह जान कर आपको भी होगी हैरानी|
जब Karan Johar के शो ‘कॉफी विद करण’ में राखी ने दिया था बड़ा बयान, कहा- ‘जो भगवान नहीं देता वो….|