बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) हमेशा ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। कभी लोग उनकी फिल्मों की वजह से उन्हें ट्रोल करते हैं तो कभी करण अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। फिलहाल करण टीवी शोज को जज करने की मोटी रकम वसूलने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।
बता दें कि करण के शो जज करने पर बहुत पहले करीना ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, शो में करने को देख कर उनकी मां भी बेहद हैरान रह गई थी। हालांकि वह करण के शो जज करने पर भी बेहद खुश थी।
Karan Johar ने अपनी मां का बताया रिक्शन
बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को होस्ट कर रहे हैं। जिस वजह से वह फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। वहीं करण के साथ माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही भी इस शो को होस्ट कर रही हैं। बहराहल करण ने भी अपने टीवी शो जज करने को लेकर अपनी मां के बारे में बात करते हुए बताया था कि,
”मेरी मां बहुत टीवी देखती हैं। इसलिए जब भी मैं कोई शो करता हूं तो वह बहुत एक्साइटेड हो जाती हैं। वह सभी रियलिटी शोज देखती हैं। वह इसलिए खुश हो जाती हैं, क्योंकि उन्हें कुछ होने से पहले ही सब कुछ पता चल जाता हैं। जैसे कि कौन एविक्ट हो रहा हैं और उन्हें बहुत खुशी होती हैं मुझे ऐसे देख कर”
मोटी फीस वसूलने पर ट्रोल हुए करण
गौरतलब हैं कि करण से भारी-भरकम फीस वसूलने पर हो रही ट्रोलिंग पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, ”आपको कैसे पता कि मुझे कितना मिलता है? ” उन्होंने आगे कहा कि, जिस किसी को भी जो फीस, मिलती हैं उसकी एक वजह होती हैं और मुझे लगता हैं कि जिस को जिनता पैसा मिलता हैं वह उतना डिजर्व नहीं करता हैं। किसी ने पैसे देने वाले के सिर पर बंदूक नहीं रखी हैं। इसलिए मैं जो कमाता हूं उसका एक कारण हैं।
करण इन शो को कर चुके हैं होस्ट
वहीं अब तक करण (Karan Johar) कई टीवी शो जज कर चुके हैं। जिस में ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa), ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘हुनरबाज’, ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपस्टार’ जैसे रियलटी शो शामिल हैं। इसके अलावा करण ने बिग बॉस के ओटीटी शो को भी होस्ट किया था। जो लोगों के बीच काफी फेमस हुआ ता।
यह भी पढ़िये :