Posted inबॉलीवुड

तीसरी बार मां बनने वाली हैं Kareena Kapoor!, सोनोग्राफी रिपोर्ट शेयर कर खुद किया इस बात का खुलासा

Kareena Kapoor

मुंबई: अपने लुक और स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपने फिल्मी दुनियां से निजी जिदंगी को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। फिर चाहे वो उनकी शादी हो या फिर बच्चे। यहां तक की अपने बच्चों के नाम को भी लेकर एक्ट्रेस अक्सर खबरों में छाई रहती हैं। अब करीना अपनी एक पोस्ट को लेकर काफी चर्चा आ गई हैं। इस कारण करीना की तीसरी प्रेगनेंसी पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं।

तीसरी बार मां बनने जा रही हैं करीना?

आपको बता दें कि, करीना कपूर खान पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। जिसके बाद से वह लगातार अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करती नजर आ रही है। इस बीच करीना ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देख फैंस एक्ट्रेस की तीसरी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरु कर दिए है।

करीना ने सोनोग्राफी रिपोर्ट के साथ लिखी ये बात

दरअसल, इस तस्वीर में करीना कपूर खान अपने हाथों में एक सोनोग्राफी की रिपोर्ट लेकर खड़ी नजर आ रही हैं। वहीं, इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है। ‘किसी एक्साइटिंग चीज पर काम कर रही हूं, लेकिन ये वो नहीं है जो आप सोच रहे हैं। जल्द ही इसकी घोषणा करती हूं।’ करीना ने साथ ही कहा है कि तब तक फैंस उनके साथ इसी प्लेटफॉर्म पर बने रहे।

वायरल पोस्ट पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस के इस सस्पेंस भरे पोस्ट को देखने के बाद फैंस उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे। हालांकि करीना ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए अपने मां बनने की खबरों पर भी चुप्पी तोड़ते हुए इस वायरल फोटो का सच बता दिया है। दरअसल उन्होंने इस पोस्ट में अपनी किताब के बारें में जानकारी दी है। उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी को लेकर एक किताब लिखी है। अब उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का अनुभव बताया है।

दूसरे पोस्ट में कही ये बात

उन्होंने दूसरे पोस्ट में कैप्शन में लिखा, ‘ये मेरा सफर है। मेरी प्रेग्नेंसी और मेरी प्रेग्नेसी की बाइबल लिखना। इस किताब में मेरी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक और भावनात्मक तौर पर मैंने जो भी अनुभव किया, उसका विवरण इसमें हैं।’ वहीं अगर बात करें करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो अपनी इस किताब के अलावा वह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में आमिर खान को लीड रोल में देखा जाने वाला है।

Exit mobile version