Posted inबॉलीवुड

कपूर खानदान की बेटी 24 घंटे चबाती हैं नाखून, 10 उंगलियों में नहीं छोड़ा खून

Kareena Kapoor, Daughter Of The Kapoor Family, Bites Her Nails

Kareena Kapoor: हर इंसान में कुछ न कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो उसकी पहचान बन जाती हैं। कुछ आदतें अच्छी होती हैं तो कुछ बुरी भी होती हैं। लेकिन कई बार ये आदतें लोगों की जिंदगी का हिस्सा भी बन जाती है। बॉलीवुड में भी कई ऐसे सितारे हैं जो अपनी ऐसी ही आदतों से परेशान हैं। किसी को जूते जमा करने का शौक है तो कोई नाखून चबाता है।

ऐसी ही एक आदत कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर (Kareena Kapoor) में भी है। जिसे वह आज तक कभी बदल नहीं पाईं हैं। चलिए आपको बताते हैं बेबो की उस आदत के बारे में।

इस बुरी आदत का शिकार हैं Kareena Kapoor

Kareena Kapoor

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) बचपन से ही एक बुरी आदत का शिकार हैं। अपनी इस आदत की वजह से वह तीखी लाल मिर्च भी खा चुकी हैं, लेकिन फिर भी इस आदत को छोड़ नहीं पाई हैं और आज भी दो बच्चों की मां बनने के बाद भी बेबो अपनी इस आदत को पकड़े बैठी है।

अक्सर करीना कपूर को मीडिया के सामने भी अपनी इस आदत को कैमरे के सामने दोहराते हुए देखा जाता है। चलिए आपको बताते हैं बेबो की उस आदत के बारे में।

Kareena Kapoor को है नाखून चबाने की आदत

Kareena Kapoor

करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जो बुरी आदत है वह है उनका नाखून चबाना। जी हां एक्ट्रेस को कई बार अपने हाथ में मुंह डालकर नाखून चबाने लगती हैं और इस आदत से जुड़ा एक किस्सा वो कपिल शर्मा के शो में बता चुकी हैं। जिसे सुनकर सबकी हंसी छूट गई। शो में जब कपिल ने बेबो से जुड़ी अफवाह के बारे में एक्ट्रेस को बताया तो इस अफवाह को उन्होंने सच करार दिया।

कपिल ने करीना से पूछा था कि आपको लगता है कि नेल्स चबाने से विटामिन मिलता है इसलिए आप नेल्स चबाती रहती हैं। करीना ने अफवाह को सच बताते हुए जबरदस्त जवाब दिया था।

एमएस धोनी से दोस्ती होने का इस खिलाड़ी को मिला फायदा, संन्यास की उम्र में सीएसके IPL 2025 में खिलाने को हुई तैयार

उंगलियों में मिर्च लगा देती थी Kareena Kapoor की मां

कपिल शर्मा को जवाब देते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कहा – जी हां, जब कपिल ने कहा सच में होता है, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया – पता नहीं, पर बचपन में मां हमेशा उंगलियों में मिर्चियां लगा दिया करती थी, क्योंकि मैं हमेशा अपने नेल्स को चबाया करती थी, वो एक बुरी हैबिट है मुझमें।

जब कपिल ने पूछा अभी भी चबाते हो क्या तो एक्ट्रेस ने कहा – नहीं अभी तो नकली नेल्स लगे हुए हैं। लेकिन आपको बता दें कि करीना की ये आदत आज भी वैसी ही है। उन्हें कई इंटरव्यूज के दौरान अक्सर अपने नेल्स चबाते हुए देखा जाता है।

ये भी पढ़ें: बंद कमरे में माधुरी दीक्षित के साथ इस एक्टर ने कर दिया था कांड, चूहे की तरह काट डाले थे होंठ

Exit mobile version