Posted inबॉलीवुड

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लवस्टोरी में करीना कपूर का था बड़ा हाथ, एक्ट्रेस ने इस तरह करवाई थी दोनों की मुलाकात

Kareena-Kapoor-Had-A-Big-Hand-In-The-Love-Story-Of-Salman-Khan-And-Aishwarya-Rai-This-Is-How-The-Actress-Made-Them-Meet

Salman Khan : बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने रहते है। एक्टर का नाम कई बार बॉलीवुड की हसीनाओ के साथ जोड़ा जा चुका है। लेकिन उनकी सबसे फेमस लव स्टोरी किसी के साथ रही है तो वो ऐश्वर्या राय के हाथ है।

एक जमाना था जब दोनों सेलिब्रिटी के प्यार के चर्चे किसी से छुपे नहीं थे। फैंस भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते थे। ऐश्वर्या एक ऐसी हसीना रही है जिसके साथ सलमान खान (Salman Khan) का नाम लंबे समय तक जोड़ा गया था और और ऐसा माना जा रहा था कि यह दोनों एक दूसरे के साथ शादी भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ ओर दोनों के रास्ते जुदा हो गए। सलमान और ऐश्वर्या की बढ़ती नजदीकियों में एक्ट्रेस करीना कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। आइए आपको बताते हैं कैसे दोनों की नजदीकी में करीना का  अहम योगदान रहा था…

करीना की वजह से नजदीक आए थे सालमान-ऐश्वर्या

Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय साल 2000 के शुरुआती समय में एक दूसरे के साथ में खूब समय बिता रहे थे। कई लोगों का तो यहाँ तक मानना है कि ऐश्वर्या सलमान की जिंदगी का प्यार थी और इसी वजह से वह आज तक उन्हें भूल नहीं सके हैं। इन सब के बीच लेकिन इन दोनों के बीच में करीना कपूर का नाम भी जोड़ा जा रहा है कुछ लोगों का कहना है कि करीना कपूर की वजह से ही सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे के नजदीक आए थे जिसकी सच्चाई भी अब सबके सामने आ गई है। आइए आपको बताते हैं आखिर कैसे अनजाने में ही करीना कपूर की वजह से सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे के बेहद नजदीक आ गए थे जिसकी सच्चाई सबके सामने आ गई है।

क्या है पूरा मामला?

Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय के बारे में सब को ये लगता है कि दोनों ने अपनी मर्जी से अपने इस रिश्ते को बढ़ाया था लेकिन ऐसा नहीं है। इन दोनों को मिलाने में करीना कपूर का बड़ा हाथ रहा है हालांकि करीना कपूर ने यह जानबूझकर नहीं किया था। साल 1999 में आई फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” में संजय लीला भंसाली की पहली पसंद करीना कपूर थी और वह सलमान और करीना को लेकर यह फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी होने की वजह से करीना ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था।

जिसका नतीजा यह रहा की फिल्म में सलमान के साथ ऐश्वर्या को लिया गया और उसके बाद ही दोनों के बीच फिल्म के दौरान ही नजदीकियाँ बढ़ने लगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि करीना की वजह से ही इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी।

गौतम गंभीर को कोच बना कर खुद पछता रही हैं BCCI, भविष्य में इस दिग्गज को सौंपेगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Exit mobile version