Kareena Kapoor had fallen in love with Rahul Gandhi, love has not diminished even after years
Kareena Kapoor : बॉलीवुड स्टार्स और राजनीति का पुराना नाता है। बी टाउन के सितारों और नेताओं का आपस में पुराना नाता है। गांधी परिवार भी इससे अछूता नहीं रहा है। गांधी-नेहरू परिवार की फिल्मी दुनिया के दिग्गज कपूर परिवार से बेहद अच्छे ताल्लुकात थे। राजकपूर और नेहरू जी की दोस्ती भी जगजाहिर रही है।
इतना ही नहीं एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें करीना कपूर (Kareena Kapoor) राहुल गांधी को डेट करने की इच्छा जाहिर कर रही है। दरअसल इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में किया है।
राहुल गांधी को डेट करना चाहती थी Kareena Kapoor
Kareena Kapoor
साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘रेफ्यूजी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद करीना कपूर (Kareena Kapoor), सिमी ग्रेवाल के मशहूर चैट शो में पहुंची थीं। इस चैट शो में एक्ट्रेस ने अपने बारे में बहुत सी बातें पहली बार खुलकर सामने रखी थीं। इस इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने करीना से यह भी पूछा था कि वह किसे डेट करना चाहती हैं। इस पर करीना ने राहुल गांधी का नाम लिया था।
करीना ने राहुल को कहा था दिलचस्प इंसान
Kareena Kapoor
करीना का यह पुराना वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वो राहुल गांधी के साथ डेट पर जाने की बात कहते हुए दिख रही थी। इस इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि उन्हें लगता है कि राहुल काफी दिलचस्प इंसान होंगे। करीना ने आगे कहा था कि वह हमेशा इस बारे में सोचती हैं कि दोनों के बीच किस तरह की बातें होंगी। चूंकि वह खुद फिल्मी खानदान से हैं और राहुल एक बड़े राजनीतिक परिवार से। तो शायद हमारे बीच दिलचस्प बातचीत हो।’
अपने ही बयान से पलट गई थी एक्ट्रेस
Kareena Kapoor
हालांकि बाद में करीना अपने इस बयान से पलट गई थीं। साल 2009 में करीना के ये कहते हुए कन्नी काट ली थी कि वो बहुत पुरानी बात है। मैंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि हम दोनों के सरनेम मशहूर हैं। मैं किसी दिन उनकी मेजबानी करना चाहूंगी। उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहूंगी, लेकिन निश्चित तौर पर मैं उन्हें ‘डेट’ नहीं करना चाहती।