Posted inबॉलीवुड

हिंदू या मुस्लिम नहीं बल्कि इस धर्म को फॉलो करतीं हैं करीना कपूर, नैनी ने बताया एक्ट्रेस के घर का सीक्रेट

Kareena-Kapoor-Is-Not-Hindu-Or-Muslim-But-Follows-This-Religion-Nanny-Told-The-Secret-Of-The-Actresss-House

Kareena Kapoor: करीना कपूर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। वह सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन उन्होंने धर्म की दीवार को तोड़कर मुस्लिम एक्टर और नवाब खानदान के बेटे सैफ अली खान से शादी की। जब से करीना ने सैफ से शादी की है तब से ही फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर करीना कपूर (Kareena Kapoor) कौन सा धर्म मानती हैं। इसका खुलासा करीना के बच्चों की नैनी ललिता डिसिल्वा ने किया।

Kareena Kapoor अच्छे से रखती हैं बच्चों का ख्याल

हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बच्चों तैमूर और जेह की नैनी रह चुकी ललिता डिसिल्वा ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने करीना की जमकर की। उन्होंने कहा कि, “करीना काफी अच्छे से अपने दोनों बच्चों का ख्याल रखती हैं। वह अपनी मां की तरह अनुशासित हैं। मैंने कभी भी करीना को बचपन में नहीं देखा लेकिन जितना मैं जानती हूं उनकी मां हमेशा से काफी डिसिप्लिन में रही हैं। वह हमेशा उन लोगों का टाइम टेबल बनाती और पढ़ाई का भी खास ध्यान रखती हैं।”

किस धर्म को फॉलो करती हैं Kareena Kapoor

Kareena Kapoor

ललिता डिसिल्वा ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) के धर्म और उनकी आस्था को लेकर बात की। उन्होंने बताया, ‘अपनी मां बबीता कपूर की तरह क्रिश्चयैनिटी को फॉलो करती हैं। लेकिन वह मुझसे अक्सर बोलती थीं कि अगर आप चाहें तो बेटों को भजन सुना सकती हैं तो मैं अक्सर उनके बेटों को भजन सुनाती थी। हां, वह मुझे खासतौर पर एक पंजाबी भजन एक ओंकार प्ले करने के लिए भी कहती थीं। उन्हें पता है कि बच्चों के आस-पास का माहौल पॉजिटिव होना चाहिए।’

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट

Kareena Kapoor के स्टाफ के लिए नहीं बनता अलग खाना

Kareena Kapoor

ललिता ने परिवार वाले और स्टाफ के बीच भेदभाव और खाने को लेकर बात की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि घर में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता। वे बहुत ही सरल लोग हैं। मॉर्निंग रूटीन ऐसा होता है कि स्टाफ, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ, हम सभी एक जैसा खाना खाते हैं। ऐसी कोई बात नहीं है कि स्टाफ के लिए अलग से खाना होगा। एक जैसा खाना और खाने की क्वालिटी भी सेम होती है। कितनी ही बार तो ऐसा भी हुआ कि हम सबने एक साथ खाना खाया है।

ये भी पढ़ें: नहाने वाले सीन को लेकर छलका जीनत अमान का दर्द, बोली – ‘प्रोड्यूसर जानबूझकर रखते थे सीन, खूब होती थी…’

Exit mobile version