Posted inबॉलीवुड

करीना कपूर ने सैफ अली खान की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में किया बड़ा ऐसा खुलासा, बोलीं – ‘हम दोनों ही डबल डेट…’ 

Kareena-Kapoor-Made-Such-A-Revelation-About-Saif-Ali-Khans-Ex-Girlfriend-You-Will-Be-Shocked-To-Hear-This

Kareena Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म क्रू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दर्शकों को उनकी ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने पहले ही दिन अच्छा खासा कलेक्शन भी कर लिया है। फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की तिगड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर खान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने पति सैफ अली खान की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

करीना ने सैफ की एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर किया खुलासा

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इस इंटरव्यू में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताया था। करीना कपूर ने कहा था कि जब उन्होंने सैफ को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ देखा था तब वह खुद भी बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं। करीना ने बताया था कि ये बात साल 2006 की है जब वह सैफ अली खान के साथ फिल्म ओमकारा की शूटिंग कर रही थी। उस समय करीना शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। जबकि सैफ अली खान इटैलियन मॉडल रोजा कैटलानो को डेट कर रहे थे।

Kareena Kapoor ने बताई डबल डेट की बात

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने डबल डेट को लेकर कहा था – मुझे याद है कि सैफ अली खान उस समय मॉडल रोजा को डेट कर रहे थे और मैं शाहिद कपूर को लेकिन फिर भी हम दोनों डिनर पर गए थे। करीना ने आगे कहा था – आज जब शादी के बाद मैं सैफ से उस डबल डेट की बात करती हूं तो वह साफ कहते हैं कि उन्हें कुछ याद नहीं है। वह उस समय को आसानी से भूल चुके हैं। ये बहुत अजीब था कि मैं और सैफ दूसरे रिश्ते के बावजूद साथ में डिनर पर गए थे। हालांकि सैफ ने इस बात को आसानी से अपनी जिंदगी से मिटा दिया है।

ब्रेट ली से लेकर केविन पीटरसन और इरफान पठान तक…, मयंक यादव की गेंदबाजी के कायल हुए ये बड़े-बड़े दिग्गज, तारीफ में पढ़े कसीदे

डबल डेट के बाद हुआ था सैफ का ब्रेकअप

इस डबल डेट के बाद ही सैफ अली खान और रोजा कैटलानो का ब्रेकअप हो गया था। दूसरी तरफ शाहिद और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के रिश्ते में भी दरार आ गई थी। बाद में सैफ अली खान और करीना के अफेयर की खबरें आनी लगीं। साल 2007 में दोनों का अफेयर शुरू हुआ था। उस समय दोनों एक साथ टशन फिल्म में काम कर रहे थे। काफी साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद करीना कपूर और सैफ अली खान ने शादी कर ली और अब ये कपल दो बेटों, तैमूर और जेह के पैरेंट्स भी बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: “ऑस्कर अवॉर्ड देना चाहिए दोनों को” गंभीर और कोहली के गले मिलने को गावस्कर ने बताया एक्टिंग

Exit mobile version