Posted inबॉलीवुड

हर वक्त अपने नाखून चबाती रहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, फिल्म सेट पर भी हीरो हो जाते हैं आदत से परेशान

Kareena-Kapoor-This-Bollywood-Actress-Keeps-Biting-Her-Nails-All-The-Time

Kareena Kapoor: हम सबकी कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो हमारी पहचान बन जाती हैं। कुछ आदतें अच्छी होती हैं तो वहीं कुछ बुरी। लेकिन कई बार ये आदतें इंसान की जिंदगी का हिस्सा ही बन जाती हैं। वहीं बॉलीवुड में भी कई ऐसे सितारें हैं जिनकी कुछ आदतें ऐसी ही हैं। जो इनसे लाचार हैं। किसी को जूते जमा करने का शौक है तो कोई नाखून चबाता है। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) की उस आदत के बारे में जो वह कभी बदल नहीं पाईं।

Kareena Kapoor को है ये बुरी आदत

Kareena Kapoor

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) बचपन से ही एक बुरी आदत का शिकार हैं। इस आदत की वजह से वह तीखी लाल मिर्ची भी खा चुकी हैं, लेकिन फिर भी अपनी इस आदत को छोड़ नहीं पाई हैं। आज भी बेबो अपनी इस आदत को पकड़े बैठी है। अक्सर करीना कपूर को मीडिया के सामने भी अपनी इस आदत को कैमरे के सामने दोहराते हुए देखा जाता है। चलिए आपको बताते हैं बेबो की इस आदत के बारे में।

Kareena Kapoor चबाती है अपने नाखून

Kareena Kapoor

करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बुरी आदत है उनका नाखून चबाना। जी हां एक्ट्रेस कई बार अपने हाथ में मुंह डालकर नाखून चबाने लगती हैं और इस आदत से जुड़ा एक किस्सा वो कपिल शर्मा के शो में बता चुकी हैं। जिसे सुनकर सबकी हंसी छूट गई। शो में जब कपिल ने बेबो से जुड़ी अफवाह के बारे में एक्ट्रेस को बताया तो इस अफवाह को उन्होंने सच करार दिया। कपिल ने करीना से पूछा था कि आपको लगता है कि नेल्स चबाने से विटामिन मिलता है इसलिए आप नेल्स चबाती रहती हैं। करीना ने इस अफवाह को सच बताते हुए जबरदस्त जवाब दिया था।

Kareena Kapoor की उंगलियों में मिर्ची लगा देती थी मां

कपिल शर्मा को जवाब देते हुए करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कहा – जी हां, जब कपिल ने कहा सच में होता है, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया – पता नहीं, पर बचपन में मां हमेशा उंगलियों में मिर्चियां लगा दिया करती थी, क्योंकि मैं हमेशा अपने नेल्स को चबाया करती थी, वो एक बुरी हैबिट है मुझमें। जब कपिल ने पूछा अभी भी चबाते हो क्या तो एक्ट्रेस ने कहा – नहीं अभी तो नकली नेल्स लगे हुए हैं। लेकिन आपको बता दें करीना की ये बुरी आदत आज भी वैसी ही है। उन्हें कई इंटरव्यूज के दौरान अक्सर अपने नेल्स दबाते हुए देखा जाता है।

ये भी पढ़ें: पीरियड्स क्रैम्प की वजह से हर महीने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करती हैं ये एक्ट्रेस, बोलीं – ‘मूड स्विंग्स होता है…’

एडिलेड टेस्ट से बाहर हुआ ये खूंखार गेंदबाज, 35 टेस्ट विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी की रातों-रात प्लेइंग-XI में कराई एंट्री

Exit mobile version