Kareena Kapoor: करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अमृता सिंह दोनों ही बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियाँ हैं. दोनों ही अपनी फिल्मों, निजी ज़िंदगी और संपत्ति के लिए जानी जाती हैं. एक तरफ करीना कपूर आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अमृता सिंह ने समय-समय पर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं दोनों में से कौन हैं ज्यादा पढ़ी-लिखी किसके पास कितनी दौलत?
कितनी पढ़ी हैं Kareena Kapoor?
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से शुरू की. उसके बाद उन्होंने देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के मीठीबाई कॉलेज में पढ़ाई की. बाद में करीना ने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में भी एडमिशन लिया, लेकिन एक्टिंग की चाहत उन्हें फिल्मी दुनिया में ले आई.
Also Read…कितनी है Aakash Chopra की नेटवर्थ? किस-किस जगह से होती है कमाई? जानें सबकुछ
अमृता सिंह का करियर
अमृता सिंह ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने भी अपनी शिक्षा बाद में पूरी की, लेकिन फिल्मों में जल्दी आ गईं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) को उनकी शिक्षा और डिग्रियों के मामले में अमृता सिंह से ज़्यादा शिक्षित माना जाता है.
दोनों की संपत्ति
करीना कपूर (Kareena Kapoor) वर्तमान में बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं. रिपोर्टों के अनुसार, करीना की कुल संपत्ति ₹450 करोड़ से अधिक आंकी गई है. अमृता सिंह अब फिल्मों में उतनी सक्रिय नहीं हैं, लेकिन वह धारावाहिकों, फिल्मों और निवेश से अच्छी-खासी कमाई करती हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹100 करोड़ आंकी गई है.
बता दें कि सैफ अली खान ने 1991 में अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से शादी की और 2004 में उन्हें तलाक दे दिया. इस शादी से उन्हें बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान हैं. अमृता से तलाक के कुछ साल बाद सैफ ने 2012 में अपनी दूसरी पत्नी करीना कपूर से शादी कर ली. उनके दो बेटे हैं – तैमूर और जहांगीर उर्फ जेह.