Posted inबॉलीवुड

50 की उम्र में दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं करिश्मा कपूर? जानिए कौन होगा दूल्हा

Karishma Kapoor Is Going To Become A Bride For The Second Time At The Age Of 50? Know Who Will Be The Groom

Karishma Kapoor : बॉलीवुड की लोलो यानि करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। बड़ी बात ये है कि इस खबर का दावा खुद एक्ट्रेस के करीबी से आया है। जी हां, करिश्मा (Karishma Kapoor) का मुंबई के एक बिजनेसमैन के साथ अफेयर चल रहा है, जिससे एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने वाली हैं।’

क्या Karishma Kapoor करने जा रही है शादी?

हालांकि इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को लेकर कई दावे किए जा चुके हैं। वहीं, अगर एक्ट्रेस की बात करें तो वो कुछ समय पहले फ्रांस में छुट्टियां मनाने गई थीं, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। तलाकशुदा करिश्मा (Karishma Kapoor) कथित तौर पर बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उनका अफेयर शादी तक नहीं पहुंच सका।

करिश्मा की शादी को लेकर पिता ने दिया अपडेट

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और संदीप लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों कई पार्टियों में साथ में शामिल हो चुके हैं। अब इंतजार है उनकी शादी की खबर का। इस रिश्ते को लेकर उनके पिता रणधीर ने भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि करिश्मा जो चाहे वो कर सकती है।

वहीं, अब बता दें कि उन्होंने साथ ही ये भी कहा था की करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का फिलहाल शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है। इससे साफ़ पता चलता है कि करिश्मा शादी करने के मूड में नहीं है।

बिजनेसमैन संजय कपूर से हो चुका है तलाक

कई सुपरहिट फिल्में दे चुकीं करिश्मा (Karishma Kapoor) ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। उनके दो बच्चे समायरा और कियान राज हैं। हालांकि बाद में उन्होंने संजय कपूर से तलाक ले लिया। तलाक के बाद बच्चों के नाम पर 10 करोड़ रुपये का ट्रस्ट बनाया गया है।

इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई और दूसरे खर्चे संजय को उठाने होंगे। दोनों बच्चे समायरा और कियान करिश्मा (Karishma Kapoor) के पास ही रहते है।

यह भी पढ़ें : कपूर खानदान का वो चिराग, जिसने साइड हीरो बनकर लीड को भी किया फेल, फीमेल फैंस की है धड़कन

Exit mobile version