Posted inबॉलीवुड

संजय कपूर की मौत के बाद करिश्मा कपूर हुई मालामाल, तलाक के बावजूद संपत्ति में मिला बड़ा हिस्सा

Karisma-Kapoor-Became-Rich-After-Sanjay-Kapurs-Death-Got-A-Big-Share-In-The-Property-Despite-Divorce
Karisma Kapoor became rich after Sanjay Kapoor's death

Sanjay Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर (Sanjay Kapur) की दिल का दौरा पड़ने से 53 साल की उम्र में मौत हो गई. करिश्मा-संजय की शादी साल 2003 में हुई थी और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. संजय की आकस्मिक मौत से करिश्मा और उनके बच्चे भी दुखी हैं.

संजय कपूर की मौत के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर मालामाल हो गईं. तो चलिए जानते हैं कि तलाक के बावजूद करिश्मा के पास कितनी संपत्ति है?

कौन थे Sanjay Kapur?

Sanjay Kapur, Karishma Kapoor’S Ex Husband Dies

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बात सामने आई कि 12 जून को संजय कपूर (Sanjay Kapur) इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेल रहे थे और तभी वह अचानक गिर पड़े और उनकी अचानक मौत हो गई. करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर एक मशहूर बिजनेसमैन थे.

संजय कपूर ने साल 1995 में ऑटोमोबाइल कंपनी सोना कॉमस्टार की स्थापना की थी. उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन ऑटो कंपोनेंट उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उन्हें पोलो का भी शौक था और अक्सर उन्हें मैच खेलते हुए देखा जाता था.

Also Read…चंद घंटों में अमेरिका पर हमला करने वाला है ईरान! सामने आया बड़ा अपडेट

Sanjay Kapoor इतने करोड़ के थे मालिक

फोर्ब्स के मुताबिक संजय 1.2 बिलियन (12,450 करोड़) के मालिक थे. करिश्मा कपूर के पूर्व पति को फोर्ब्स और रियल टाइम बिलियनेयर्स ने अरबपति घोषित किया था. उनके मुताबिक, संजय कपूर (Sanjay Kapur) दुनिया के 2703वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. संजय ने रियल एस्टेट में निवेश किया था. उनके पास भारत के साथ-साथ अमेरिका की भी नागरिकता थी. उन्होंने बकिंघम यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर की डिग्री ली थी.

वहीं करिश्मा कपूर की कुल संपत्ति 80 से 90 करोड़ रुपये है, जो उनके दिवंगत पूर्व पति से काफी कम है. संजय कपूर की पहली शादी नंदिता महतानी से हुई थी और दूसरी शादी करिश्मा कपूर से। दोनों ही शादियाँ नहीं चलीं, इसलिए उन्होंने तीसरी शादी प्रिया सचदेव से की, जो उनकी वर्तमान पत्नी हैं.

करिश्मा को मिले इतने पैसे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक के बाद संजय कपूर (Sanjay Kapur) ने करिश्मा को शादी में मिले सारे गहने और पिता की संपत्ति में हिस्सा दे दिया था. करिश्मा को 70 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता मिला था.इसके अलावा संजय ने करिश्मा को खार में एक घर भी दिया. करिश्मा ने तलाक की कोर्ट की कार्यवाही जीत ली और उन्हें बच्चों के साथ गुजारा भत्ता भी मिला. संजय ने अपने दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदे थे, जिससे उन्हें 10 लाख रुपए का ब्याज मिला. करिश्मा के बच्चे त्योहारों पर अपने पिता से मिलने जाते थे.

बता दें की प्रिया सचदेव संजय कपूर की मृत्यु तक उनकी पत्नी थीं। इसलिए संजय कपूर की 10,300 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति पर उनका हक है.

Also Read…भारत की आर्थिक सांसें जुड़ी हैं ईरान से, उसके गिरते ही आसमान छुएगी मंहगाई, जानें कैसे

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version