Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन का नाम बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में आता है। हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई है। ये फिल्म अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। मगर कार्तिक अब भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में वह पटना में फिल्म को प्रमोट करते नजर आए। इस बीच कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मां ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि बचपन में उनकी एक शरारत की वजह से उनकी बहन की जान पर बन आई थी।
Kartik Aaryan ने बहन के बालों में लगा दी आग
गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मां ने एक्टर के बचपन का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कार्तिक हमेशा से ही बहुत क्यूरियस थे। एक दिन, उसने डिओडेरेंट की बोतल पर आग का निशान देखा और फिर उन्होंने इसका टेस्ट करना चाहा कि क्या यह वास्तव में आग उगलेगा।
उन्होंने अपनी बहन किट्टू से एक मोमबत्ती जलाने के लिए कहा और फिर कैंडल फ्लेम की तरफ डिओडोरेंट को स्प्रे कर दिया और फिर किट्टू के बालों में आग लग गई थी। हालांकि उन्होंने जल्दी से आग बुझा दी थी लेकिन इसके बाद कार्तिक को खूब डांट पड़ी थी।
Kartik Aaryan को मां से पड़ी डांट
बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी मां के साथ ही मौजूद थे। कार्तिक ने भी इस घटना पर अपनी साइड रखी। उन्होंने बताया, ‘मैं उसके बाल नहीं जलाना चाहता था। वो बस गलत जगह पर खड़ी थी और फिर लपटें उठने लगीं। उसके बालों में एक तरफ आग लगी थी। मैं तुरंत उस पर पानी डालने लगा था। उसके बाद मेरी मां ने मुझे बहुत डांट लगाई थी।’
Kartik Aaryan की फिल्म मचा रही धमाल
बता दें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। उनकी दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के दो हफ्ते में भी 216.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ कार्तिक न रूह बाबा के अपने किरदार में वापसी की है। फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। कार्तिक भी फिल्म को मिली सक्सेस से बेहद खुश हैं।
ये भी पढ़ें: दिशा पटानी पर टूटा दुखों का पहाड़, पापा के साथ हुआ बड़ा हादसा, घर में परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल