Posted inबॉलीवुड

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर आई खुशखबरी, कपल ने किया बेटे का स्वागत

Katrina Kaif And Vicky Kaushal Become Parents The Couple Welcomes A Son

Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पिछले काफी समय से प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. फैंस भी बेसब्री से उनके माता-पिता बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ताजा खबर आ रही है कि, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

उन्होंने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, हमारी खुशियों का बंडल आ गया है। ढेर सारे और प्यार और आशीर्वाद से हमने बेबी बॉय का वेलकम किया है। 7 नवंबर 2025……….

विक्की कौशल ने बताया Katrina Kaif बनीं मां

दरअसल, 7 नवंबर 2025 की सुबह विक्की कौशल ने उस वक्त फैंस को तब सरप्राइज दिया, जब उन्होंने बताया कि आज कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बेटे को जन्म दिया है. ये खबर सामने आने के बाद सभी बॉलीवुड सेलेब्स भी विक्की और कैटरीना को बधाई दें रहे हैं. फैंस भी कमेंट कर कपल को बेटे के जन्म की शुभकामनाएं भेज रहे हैं.

कब हुई विक्की और कैटरीना की शादी?

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की पहली मुलाक़ात 2019 में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुई थी। लेकिन दोनों स्टार का प्यार परवान 2019 में ही जोया अख्तर की हाउस पार्टी में चढ़ा. वहीं, विक्की और कैटरीना (Katrina Kaif) पहली बार स्क्रीन पर 2019 में ही फिल्म कैम्पेनियन के टेपकास्ट में साथ दिखाई दिए थे. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का इंटरव्यू लिया था. विक्की ने इंटरव्यू में अनुपमा चोपड़ा का शुक्रिया अदा किया था, जो अनजाने में उन्हें करीब लाईं।

कब हुई दोनों की शादी?

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की बात करें दो दोनों ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेन्स फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए थे. दोनों ने ये शादी बहुत प्राइवेट रखी थी. कटरीना कैफ ने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस का खुशखबरी दी थी.

ये भी पढ़ें: विक्की-सलमान से नहीं बल्कि, इस हॉलीवुड एक्टर से शादी करना चाहती थी कैटरीना कैफ, लेकिन…..

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version