Posted inबॉलीवुड

अक्षय कुमार के साथ अफेयर पर Katrina Kaif ने दिया बयान, कहा – “मैंने अक्षय कुमार के साथ…

अक्षय कुमार के साथ अफेयर पर Katrina Kaif ने दिया बयान, कहा - &Quot;मैंने अक्षय कुमार के साथ...
अक्षय कुमार के साथ अफेयर पर Katrina Kaif ने दिया बयान, कहा - "मैंने अक्षय कुमार के साथ...

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी एक समय पर इंडस्ट्री की ऑन स्क्रीन की हिट जोड़ी रह चुकी हैं। दोनों ने ने साथ में कई फिल्मों में काफी किया था। हालांकि कुछ समय बाद अक्षय और कैटरीना (Katrina Kaif) के अफेयर की खबरें भी लोगों के बीच में छाने लगी थी।

वहीं मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में कैटरीना  (Katrina Kaif) ने अपने और अक्षय के अफेयर के बारे में खुल कर बात की थी। जिसे सुन कर सभी हैरान रह गए थे।

Katrina Kaif और अक्षय के अफेयर ने बटोरी सुर्खियां

अक्षय कुमार के साथ अफेयर पर Katrina Kaif ने दिया बयान, कहा – “मैंने अक्षय कुमार के साथ…

दरअसल साल 2007 में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में कैटरीना  (Katrina Kaif) ने कहा था कि,

“मैंने अक्षय कुमार के साथ चार फिल्में की हैं, और अक्षय की उन सभी लोगों के साथ लिंकअप की खबरें आईं, जिनके साथ उन्होंने कभी काम किया हैं। बेचारे वह इतना इनोसेंट आदमी हैं।  मुझे कभी भी उनके साथ नहीं जोड़ा गया हैं। वह सेट पर बिल्कुल  मॉडल की तरह व्यवहार करते हैं।”

कैटरीना ने लंबे समय तक सलमान को किया डेट

अक्षय कुमार के साथ अफेयर पर Katrina Kaif ने दिया बयान, कहा – “मैंने अक्षय कुमार के साथ…

वहीं करण ने पहले के शो में आई लारा के बयानों को दिखाया कि, जब उन्होंने कहा था कि कोई भी कैटरीना  (Katrina Kaif) के साथ जोड़ी बनाने से डरेगा, क्योंकि उस समय कैटरीना सलमान खान को डेट कर रही थी। इस पर करण ने कैटरीना से पूछा की उन्हें कैसा लगता हैं जब उनके फेमस होने की वजह से बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में साइन करने के बारे में कयास लगाए जाते हैं।

कैटरीना ने अक्षय के साथ किया कई फिल्मों में काम

अक्षय कुमार के साथ अफेयर पर Katrina Kaif ने दिया बयान, कहा – “मैंने अक्षय कुमार के साथ…

कैटरीना  (Katrina Kaif) ने करण के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,

“ऐसा होता था कि मैं लेट जाती थी और सभी के साथ एक – एक फिल्म शूट करने के कल्पना करती थी। हालांकि अक्षय के साथ मैंने  फिल्मों में ज्यादा काम किया हैं और जब मैंने अपनी पहली बार फिल्म देखी तो मैं घबरा गई थी। लेकिन मैंने खुद को फिल्म में देखना शुरू किया। इस से पहले मुझे खुद को स्क्रीन पर देखने की आदत नहीं थी।”

गौरतलब हैं कि कैटरीना  (Katrina Kaif) ने अक्षय के साथ ‘नमस्ते लंदन’ में पहली बार काम किया था। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी और इसी फिल्म के साथ कैटरीना और अक्षय की जोड़ी लोगों के बीच मशहूर हो गई थी।

 

 

यह भी पढ़िये :

आलिया भट्ट की सुहागरात पर Katrina Kaif ने कह दिया कुछ ऐसा, शर्म से लाल हुए करण जौहर|

आखिर Katrina Kaif और विक्की कौशल ने अपने अफेयर से लेकर शादी की खबर को क्यों रखा था प्राइवेट, जानें आप भी|

Exit mobile version