Posted inबॉलीवुड

केबीसी-12 में शामिल होगा ये शख्स, ओबामा ने किया था व्हाइटहाउस में आमंत्रित

केबीसी-12 में शामिल होगा ये शख्स, ओबामा ने किया था व्हाइटहाउस में आमंत्रित

महानायक अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्टेड हैं. केबीसी-12 में बतौर विशेषज्ञ के रूप में शामिल होने आ रहे हैं. बिहार के शरद विवेक सागर विशेषज्ञ के रूप में शामिल होने वाले हैं. एपिसोड 12 और 13 अक्टूबर को एक्सपर्ट के रूप में दिखेंगे कौन बनेगा करोड़पति शो में शरद विवेक सागर इन्हे बहुत लोगों ने सम्मान दिया है.

केबीसी शो 20 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आ रहे ये बिहार के प्रतिभाशाली

बिहार के 28 वर्षीय सामाजिक उद्यमी शरद विवेक सागर को अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया है. हमारे टेलीविजन के लोकप्रिय शो में विशेषज्ञ के रूप में शामिल होने वाले पहले बिहारी हैं. 28 सितंबर को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बारे में सीजन की शुरुआत हुई.

केबीसी शो के 20 साल पूरा होने के उपलक्ष में उन्हें निमंत्रण भेजा गया है. 12 और 13 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में शरद एक्सपर्ट के रूप में दिखेंगे. केबीसी में विशेषज्ञ के रूप में टेलीविजन पर देश भर से आए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन भी करेंगे एवं चुनौतियों से भरे हुए सवालों पर सहयोग भी करेंगे.

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने किया था शरद को आमंत्रित

इससे पहले 2016 में शरद सागर को तत्कालीन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था. वह डेक्सटीरिटी ग्लोबल के संस्थापक एवं सीईओ हैं. इंग्लैंड की महारानी ने भी उन्हें क्वींस यंग लीडर्स में शामिल किया. फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें विश्व के 30 सबसे प्रभावशाली युवाओं की सूची में शामिल किया था. रॉकफेलर फाउंडेशन ने उन्हें अगली सदी के सौ इन्नोवेटर्स की सूचना में जगह दी.

शरद सागर को जब मिला निमंत्रण पत्र केबीसी के लिए

‘कौन बनेगा करोड़पति’ टेलीविजन के शो में शरद विवेक सागर को अमिताभ बच्चन का निमंत्रण पत्र मिलते ही अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली मान रहे हैं. निमंत्रण मिलने पर शरद सागर ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन सबसे महानतम एवं प्रशंसक भारतीयों में से एक हैं. सदी के महानायक के साथ राष्ट्रीय टेलीविजन पर आना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है होगी महानायक कौन बनेगा करोड़पति शो, मैं बहुत ही मन से देखता हूँ आप से मिलने के लिए मैं बहुत ही उत्सुक हूँ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version