कीर्ति सुरेश ने शादी के बाद फिल्मों से किया रिटायरमेंट का ऐलान, ये फिल्म होगी आखिरी

Keerthy Suresh: साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। एक्ट्रेस एंटनी थैटिल के साथ शादी और फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) फिल्मों से दूरी बना सकती हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर ये अटकलें वायरल हो गई हैं। जिसे देख फैंस सोच में पड़ गए हैं कि क्या एक्ट्रेस सच में फिल्में करना छोड़ देंगी।

शादी के बाद फिल्में छोड़ेंगी Keerthy Suresh

हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया गया कि कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) शादी के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले सकती हैं। इस दावे के पीछे की वजह है कि एक्ट्रेस ने अब तक दो ही फिल्में साइन की हैं। वो रिवॉल्वर रीटा और कन्निवड़ी में नजर आने वाली हैं। इन दो फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने दूसरे किसी प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है।

जिस वजह से फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि शायद वो फिल्मों से दूरी बना लें, हालांकि, इन खबरों पर अब तक कीर्ति या उनकी टीम की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है और ना ही कोई बयान सामने नहीं आया है।

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं Keerthy Suresh

हाल ही में कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही है। उनकी शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने बचपन के प्यार एंटनी थाटिल से शादी की है। दोनों स्कूल टाइम से साथ थे।

इस शादी को पारंपरिक हिंदू और उसके बाद क्रिश्चियन रीति-रिवाज के बाद दोनों ने अपने दोस्तों के साथ शादी का जश्न मनाया। इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम थलापति विजय, त्रिशा कृष्णन, एटली और प्रिया और कल्याणी प्रियदर्शन जैसे सितारे शामिल हुए थे।

फिल्म के प्रमोशन में नजर आई थी Keerthy Suresh

Keerthy Suresh

बता दें कि शादी के 6 दिन बाद ही कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) अपने काम पर वापस लौट आई थीं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपना मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट किया था। कीर्ति वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी अपने मंगलसूत्र को पहनना नहीं भूली थी। इसके साथ ही उनके हाथों में मेंहदी लगी हुई भी नजर आई थी।

ये भी पढ़ें: इस मशहूर एक्ट्रेस को बोल्ड फोटोशूट करवाना पड़ा महँगा, माँ ने पीट-पीटकर उधेड़ दी चमड़ी

श्रेयस अय्यर के शतक पर इस गुमनाम बल्लेबाज ने फेरा पानी, तूफानी बल्लेबाजी कर 7 विकेट से कर्नाटक को दिलाई ऐतिहासिक जीत