3. प्रतीक सहजपाल
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है बिग बॉस सीजन 15 के कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनरअप रहे प्रतीक सहजपाल का नाम, जो अब Khatron Ke Khiladi 12 के प्रतिभागी बनने के लिए तैयार है। बता दें प्रतीक शो में शामिल होने और स्टंट करने को लेकर भी उत्साहित हैं, इस पर उन्होंने आगे बताया कि, “मैं हमेशा एक प्रतिस्पर्धी व्यक्ति रहा हूं और दैनिक आधार पर खुद को चुनौती देने में विश्वास करता हूं.” इसके साथ ही शो के होस्ट रोहित शेट्टी के बारे में उन्होंने टिप्पणी की, “रोहित सर के मार्गदर्शन में हम निश्चित रूप से खुद का सबसे अच्छा सीजन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.”
4. शिवांगी जोशी
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को अब दर्शक खतरों के खिलाड़ी-12 में देखने वाले हैं। बता दें उन्हें टीवी सीरियल में तो आपने देखा ही लेकिन अब उन्हें शो में स्टंट करते हुए देखा जाएगा।
इस शो में आने के लिए शिवांगी जोशी काफी उत्साहित नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया, ‘खतरों के खिलाड़ी मेरा पहला रियलिटी शो होने जा रहा है और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। यह शो मेरे डर को दूर करने और मेरी क्षमताओं को परखने का एक अच्छा मंच होगा। मैं रोहित शेट्टी सर से मिलने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि वह मेरे लिए काफी प्रेरणा लेकर आएंगे।’