Aniruddhacharya: हाल ही में सोशल मीडिया पर पुकी बाबा के नाम से मशहूर आध्यात्मिक गुरु और धार्मिक वक्ता अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) महाराज लड़कियों पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं. हालांकि उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है, लेकिन लोगों का गुस्सा उनके प्रति कम नहीं हो रहा है.
अब हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी की बहन और पूर्व आर्मी ऑफिसर खुशबू पटानी ने भी इस मुद्दे पर अनिरुद्धाचार्य की कड़ी आलोचना की है.
खुशबू पाटनी ने दिया भड़काऊ बयान
Khushboo Patani, a former Indian Army officer and sister of Bollywood actress Disha Patani, publicly criticized spiritual leader Aniruddhacharya Maharaj for his opinion about women in live-in relationships.
pic.twitter.com/ECF4CW0X04— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 30, 2025
खुशबू पाटनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद यह तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कुछ समय पहले अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) महाराज ने अपनी कथा के दौरान लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियों पर एक घटिया बयान दिया था, इसे इंटरनेट पर वायरल होने में ज़्यादा समय नहीं लगा.
खुशबू ने बाबा के बयान पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. खुशबू ने यहाँ तक कहा कि समाज के सभी नपुंसक लोग अनिरुद्धाचार्य को मानते हैं.
Also Read…ब्रह्मास्त्र 2’ में दिखेगा ऐसा ट्विस्ट जो पलट देगा पूरी कहानी? जानिए स्टोरी, स्टारकास्ट और रिलीज डे
Aniruddhacharya ने क्या कहा?
अनिरुद्ध आचार्य का विवादित बयान, कहा 25 साल की अविवाहित लड़कियों का चरित्र ठीक नहीं होता, 14 साल में शादी कर देनी चाहिए ताकि वे परिवार में घुल-मिल जाएं… हालांकि माफी मांग ली है…#Aniruddhacharya #anirudhacharya #aniruddhacharyacontroversy #anirudhacharyajimaharaj #viral pic.twitter.com/DICKsmmyQx
— MANISHA RAGHAV (@immanisharaghav) July 26, 2025
दरअसल, अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) ने कहा, “लड़के 25 साल की लड़कियों को लाते हैं जो 4-5 जगहों पर घूम चुकी होती हैं. इस पर खुशबू ने कहा, “अगर वह मेरे सामने होते, तो मैं उन्हें समझाती कि वेश्या होने का क्या मतलब होता है. वे सभी देशद्रोही हैं और ऐसे बाबाओं का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए.”खुशबू ने आगे कहा, “वे कहते हैं कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियां गुस्सा हो जाती हैं, उन्होंने यह क्यों नहीं कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले लड़के गुस्सा हो जाते हैं? क्या लड़की लिव-इन रिलेशनशिप में अकेली रहती है और क्या लिव-इन रिलेशनशिप में रहना गलत है, भैया?
जानें क्या है पूरा मामला?
अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) के पूरे मामले की बात करें तो उन्होंने लड़कियों पर बयान देते हुए कहा था कि उन्हें 25 साल की उम्र से पहले शादी कर लेनी चाहिए। क्योंकि, अगर लड़कियों की शादी में देरी होती है तो तब तक उनके 4 से 5 बॉयफ्रेंड हो चुके होंगे.
सोशल मीडिया की वजह से लड़कियों के जीवन में स्थिरता कम होती जा रही है, इसलिए उनके माता-पिता को अपनी बेटियों की शादी समय पर कर देनी चाहिए. हर कोई ऐसा नहीं होता, लेकिन बहुत से ऐसे होते हैं जो बड़े होते-होते कहीं ढल जाते हैं.
कौन हैं खुशबू पाटनी ?
खुशबू पाटनी का जन्म 23 नवंबर 1991 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुआ था। खुशबू बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की बड़ी बहन हैं। खुशबू अपने माता-पिता के साथ बरेली में रहती हैं. खुशबू ने 12 साल तक भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवा की. पूर्व भारतीय सेना अधिकारी खुशबू अब अपने पिता के साथ बरेली में रहती हैं। वह एक फिटनेस कोच, उद्यमी, काउंसलर और टैरो कार्ड रीडर हैं।
Also Read…जिसे लोग कभी कोठे वाली कहते थे, आज बन चुकी है कपूर खानदान की बहू, इस तरह बनी थी एक्ट्रेस