Posted inबॉलीवुड

कीकू शारदा को एक कप कॉफी के चुकाने पड़े 78,650 रूपए

कीकू शारदा को एक कप कॉफी के चुकाने पड़े 78,650 रूपए

शायद ही किसी ने सुना होगा कि एक कप कॉफी के लिए किसी को हज़ारो रूपए चुकाने पड़े हो। जी हाँ ये सही बात है हाल ही में सोनी टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो के एक्टर कीकू शारदा ने इस बात खुलासा किया है कि उनको एक बार एक कप कॉफी उन्हें इतनी महंगी पड़ी थी। इंडोनेशिया में एक कप कॉफी और चाय के लिए उन्हें 78, 650 रूपए होटल को देने पड़े थे। दरअसल इस बात का खुलासा उन्होंने ट्विटर के जरिये किया।

शेयर किया पूरा किस्सा

कॉमेडियन कीकू शारदा छुट्टियां मनाने के के लिए ‘बाली’ गए थे। वहां पर कीकू के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगे । हाल ही में कीकू ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर करते हुए अजीब वाक्या बताया। दरअसल पूरा किस्सा यह था कि कीकू ने बाली में अपनी चाय और कॉफी का बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया।

कीकू ने बताया ‘मुझे इंडोनेशिया में एक कप कॉफी और चाय के लिए 78,650 चुकाने पड़े, लेकिन मैं इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा, क्योंकि महंगाई ही इतनी बढ़ गई है।’ यदि इस पैसे को भारतीय करेंसी में कंन्वर्ट करेंगे तो सिर्फ 400 रूपए ही होंगे।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे है कमेंट

फिलहाल कीकू शारदा भारत आ गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस पोस्ट पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। कीकू ने पोस्ट में बिल भी शेयर किया है। आप देख सकते हैं कि कीकू को एक कप चाय के लिए 30 हजार रुपये और एक कैपेचीनो के लिए 35 हजार रुपये चुकाने पड़े। कुल मिलाकर एक कप चाय और कॉफी के बदले कीकू ने 78,650 का भारी भरकम बिल चुकाया है।

कीकू शारदा की फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है। अगर बात करें उन के करियर की तो ‘द कपिल शर्मा शो’ के अलावा कीकू शारदा हॉलीवुड एनीमेटिड फिल्म ‘एंग्री बर्ड्स (Angry Birds)’ में भी काम कर रहे हैं।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

सपना के डांस पर मदहोश हुए दर्शक स्टेज पर सरेआम करने लगे ये हरकत |

तारक मेहता की दया बेन इस एक्टर को करना चाहती हैं डेट |

अक्षय से अमिताभ तक 90 के दशक में ये स्टार लेते थे 1 मैच की इतनी फ़ीस, जानकर होगी हैरानी |

बिना गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं ये सितारे |

5 दिन पहले ही हो गया था सुशांत को मौत का अंदेशा, बहन को SOS कॉल कर कही थी ये बात |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version