बड़े दिल वाला है ये बॉलीवुड एक्टर, 9 महीने प्रग्नेंट महिला से की धूम-धाम से शादी

Kishor Kumar: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो अपने काम के साथ-साथ अपने दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। इन्हीं में से एक है एक्टर किशोर कुमार। इनके जैसा हीरा न तो है और न ही कभी होगा। किशोर कुमार (Kishor Kumar) एक ऐसे शख्स थे जिनके पास हर दुख और सुख के लिए गाना था।

वह एक अच्छे सिंगर ही नहीं, बल्कि एक्टर और म्यूजिक कंपोजर भी थे। हालांकि वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे।

Kishor Kumar ने रचाई थी चार शादी

Kishor Kumar Marriage

बता दें कि किशोर कुमार (Kishor Kumar) ने एक-दो नहीं बल्कि चार शादियां रचाई थी। पहली शादी बंगाली सिंगर और एक्ट्रेस रूमा मुहा ठाकुरवा से हुई। उनसे तलाक के बाद एक्टर ने मधुबाला से शादी की थी। वहीं मधुबाला की मौत के बाद तीसरी शादी एक्ट्रेस योगिता बाली से हुई।

लेकिन ये शादी सिर्फ दो साल तक चली और तलाक हो गया। इसके बाद किशोर कुमार ने एक्ट्रेस लीना चंदावरकर से चौथी शादी की, जो हमेशा कायम रही। आपको जानकर हैरानी होगी कि लीना चंदावरकर और किशोर कुमार की शादी हुई तो उस वक्त वह 9 महीने की प्रेग्नेंट थी। दोनों ने दो बार शादी रचाई थी।

Kishor Kumar को लीना से हो गई थी मोहब्बत

Kishor Kumar-Leena Chandvarkar

बता दें कि एक्ट्रेस लीना जब अपने करियर के टॉप पर थी तो उन्होंने सिद्धार्थ बंदोदकर से सगाई कर ली थी। वह गोवा के पहले चीफ मिनिस्टर दयानंद बंदोदकर के बेटे थे। इसके बाद दोनों ने पणजी में एक ग्रैंड वेडिंग की थी। हालांकि शादी के 11 दिन बाद सिद्धार्थ की गलती से अपनी रिवाल्वर साफ करते हुए गोली लग गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई और एक्ट्रेस 26 साल की उम्र में ही विधवा हो गई। जिसके बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं। लोग उन्हें मांगलिक कहने लगे और विधवा होने से अपमान करने लगे। कुछ समय बाद लीना अपनी अधूरी फिल्मों को पूरा करने के लिए मुंबई में वापस आ गईं।

1976 में लीना ने किशोर कुमार (Kishor Kumar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म प्यार अजनबी है साइन की। इस दौरान लीना और किशोर कुमार को एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई। लेकिन जब किशोर कुमार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया तो एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया। बहुत मिन्नते करने के बाद लीना किशोर कुमार से शादी करने के लिए तैयार हो गई थीं। हालांकि उनके पिता शादी के खिलाफ थे क्योंकि एक्टर की तीन बार शादी हो चुकी थी।

Kishor Kumar ने 9 महीने प्रेग्नेंट एक्ट्रेस से रचाई थी शादी

Kishor Kumar-Leena Chandvarkar

किशोर कुमार (Kishor Kumar) ने 1980 में एक्ट्रेस लीना चंदावरकर से शादी की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब लीना ने किशोर के साथ सात फेरे लिए थे तब वह प्रेग्नेंट थीं। जी हां लीना और किशोर ने दो शादियां की थीं, एक रजिस्टर्ड मैरिज थी और दूसरी हिंदू रीति-रिवाजों से। 1977 में एक इंटरव्यू के दौरान लीना ने खुलासा किया था कि अपनी हिंदू शादी के दौरान वह 9 महीने की प्रेग्नेंट थीं।

एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि मेरी मां को लगा जब तक कपल सात फेरे न ले, वह शादी नहीं मानी जाती। प्रेग्नेंसी में मुझे यूं फेरे लेते और फिर बीच-बीच में आराम करते देखना बहुत फनी था।

हो गया तय, शुभमन गिल अब नहीं बनेंगे टीम इंडिया के वनडे कप्तान!, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान, इस भारतीय दिग्गज ने किया खुलासा

36 साल की उम्र में विधवा हो गई थी Kishor Kumar की पत्नी

Kishor Kumar-Leena Chandvarkar

बता दें कि किशोर कुमार (Kishor Kumar) का 1987 में निधन हो गया था। एक्ट्रेस ने इसे लेकर खुलासा किया कि उन्हें लगा कि वह उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं। जिस दिन उनका निधन हुआ वह पीले दिख रहे थे और मानो गहरी नींद में हो। जैसे ही मैं उनके पास गई तो वह जाग गये और पूछा, क्या तुम डर गई हो? थोड़ी देर बाद जब वह अगले कमरे में गई तो मैंने किशोर कुमार को बिस्तर पर पड़ा देखा।

वह डॉक्टर को बुलाने दौड़ी तो उन्होंने गुस्से में कहा, डॉक्टर को बुलाओगे तो हार्ट अटैक आ जाएगा, यही उनकी लास्ट लाइन थी। इसी के साथ एक्ट्रेस 36 साल की उम्र में एक बार फिर विधवा हो गई थीं।

ये भी पढ़ें: हर दिन प्लेन से ऑफिस जाती हैं राचेल कौर, एक दिन में करती है 600 किलोमीटर का सफर