Posted inबॉलीवुड

कितनी है सलमान खान की नेटवर्थ? कहां-कहां से होती है कमाई? जानिए सबकुछ 

Kitni Hai Salman Khan Ki Networth

Salman Khan Net Worth: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान यूं ही भाईजान नहीं कहे जाते हैं. वह लाखों लोगों के दिलों में बसे हुए और फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं. सलमान खान इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में गिने जाते हैं और 90 के दशक से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. फिलहाल, वह बिग बॉस 19 की वजह से भी खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. खैर आज हम सलमान खान (Salman Khan Net Worth) की नेटवर्थ की बात करेंगे कि आखिरकार इतने सालों से काम करने के बाद उन्होंने कितनी कमाई की है.

2,900 करोड़ के मालिक हैं सलमान खान?

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan Net Worth) की कुल संपत्ति 2,900 करोड़ के करीब है और वह 2015 और 2018 दोनों में सलमान खान दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में शामिल थे. हालांकि सलमान खान बेशक से कितने ही करोड़ों का मालिक हैं, इसके बावजूद वह अपने पिता से पॉकेट मनी लेना पसंद करते हैं. बता दें कि सलमान खान पैसों के साथ दिल के भी अमीर हैं. वह हजारों गरीबों की मदद करते हैं.

एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं सलमान खान ?

बॉलीवुड में माना जाता है, सलमान खान (Salman Khan Net Worth) जिस भी फिल्म से जुड़ते हैं वह सुपर-डुपर हिट होती है. इसलिए निर्देशकों में उन को फिल्म में लेने की होड़ लगी होती है. इसके बावजूद सलमान खान अब गिनी -चुनी ही फिल्में करते हैं. अगर उनकी फिस की बात करें तो वह एक फिल्म के लिए करीब 100 से 1500 करोड़ रूपये तक चार्ज करते हैं. उनकी लास्ट फिल्म ‘सिकंदर’ थी, जो ईद 2025 पर रिलीज हुई थी. हालांकि ‘सिकंदर’ को इस बार बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली.

कहां-कहां से होती है सलमान खान की कमाई?

फिल्मों के अलावा सलमान खान (Salman Khan Net Worth) बिजनेस से भी अच्छा-खासा मोटा पैसा छापते हैं.उन्होंने साल 2013 में बीइंग ह्यूमन ब्रांड लॉन्च किया था. 2020 से बीइंग स्ट्रॉन्ग के फिटनेस टूल्स भी मार्केट में आने लगे. वहीं, भाईजान का अपना प्रोडक्शन बैनर भी हैं. जिसकी स्थापना उन्होंने 2011 में की थी और फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ बनाई थी. इतना ही नहीं कपिल शर्मा का शो भी सलमान की प्रोडक्शन कंपनी ‘एसकेटीवी’ प्रोड्यूस कर चुकी है. लिहाजा, इन सब के जरिये सलमान खान साल में करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. वहीं, बिग बॉस 19 होस्ट करने के लिए सलमान खान का 150 करोड़ वसूल रहे हैं. हालांकि बिग बॉस 18 के लिए उन्हें 250 करोड़ रूपये मिले थे.

कितनी है सलमान खान के पास प्रॉपर्टी?

सलमान खान (Salman Khan Net Worth) मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके इस घर की कीमत लगभग 100-150 करोड़ रूपये आंकी गई है. इसके अलावा भाईजान के पास पनवेल में अर्पिता फार्म्स नाम से 150 एकड़ का फार्महाउस भी है. जिसकी कीमत करोड़ों में है.

सलमान खान के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके गैराज में लग्जरी गाड़ियों और सुपरबाइक्स की एक लंबी लिस्ट मौजूद है. उनके पास ऑडी A8L, ऑडी RS7, रेंज रोवर वोग ऑटोबायोग्राफी, मर्सिडीज-बेंज GL 350 CDI, मर्सिडीज S-क्लास से लेकर पोर्श केयेन टर्बो जैसी हाई-एंड कारें शामिल हैं.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version