Posted inबॉलीवुड

केएल राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड को इस अंदाज़ में किया बर्थडे विश , शेयर किया फ़ोटो

Athiya Shetty
Athiya Shetty And Kl Rahul

बॉलीवुड की एक्ट्रेस अथिया आज अपना 28वा जन्मदिन मना रही है। बॉलीवुड के फेमस ऐक्टर सुनील शेट्टी की बेटी है. आज अथिया का बर्थडे है और इस मौके पर आथिया को चारों ओर से बधाई मिल रही है। वही भारतीय खिलाड़ी के.एल.राहुल ने भी इंस्टाग्राम पर अथिया को बर्थडे विश किये। राहुल ने इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर करते हुये कैप्शन में लिखे – ‘happy birthday mad child,’।

Athiya Shetty

वही के.एल.राहुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अथिया का बचपन की तस्वीरे शेयर किये और लिखा था ,” where’s the cake??
इस तस्वीर को आप देख सकते है जैसे ही राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर लगाया वैसे ही तस्वीर वायरल हो गए।

कुछ दिन पहले केएल राहुल ने ऎक्ट्रेस को डेट करने की खबर काफी सुर्खियो में रहा। वही सोशल मीडिया पर केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने कई सारे फ़ोटो शेयर किए थे। वही राहुल और अथिया को एक साथ स्पॉट किया गया ।

Athiya Shetty

केएल राहुल इस वक़्त किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन है और आईपीएल लीग मैच में टीम इंडिया के लिये खेल रहे है। इसके पहले राहुल के बर्थडे पर अथिया ने तस्वीरे शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी थी।

 

 

ये भी पढ़े:  सुनील शेट्टी की बेटी को डेट कर रहा ये भारतीय खिलाड़ी, इन एक्ट्रेस से भी जुड़ चूका है नाम

Exit mobile version