Posted inबॉलीवुड

केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने की सीएम योगी से खास मुलाकात, बॉलीवुड में चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड को रूकवाने का किया अनुरोध

केएल राहुल के ससुर Sunil Shetty ने की सीएम योगी से खास मुलाकात, बॉलीवुड में चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड को रूकवाने का किया अनुरोध
केएल राहुल के ससुर Sunil Shetty ने की सीएम योगी से खास मुलाकात, बॉलीवुड में चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड को रूकवाने का किया अनुरोध

केएल राहुल के ससुर Sunil Shetty ने की सीएम योगी से खास मुलाकात, बॉलीवुड में चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड को रूकवाने का किया अनुरोध∼

Sunil Shetty: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल (KL Rahul) के होने वाले ससुर अपने एक बयान के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश में भविष्य में फिल्मी सिटी का निर्माण होना है। जिसके कारण हाल ही में योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंचे। इस दौरान सीएम ने नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर कई बड़े बिजनेसमैन से चर्चा की। वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi) से मिलने पहुंचे बॉलीवुड कलाकारों में शामिल ससुर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को रूकवाने का आग्रह किया।

Sunil Shetty ने योगी आदित्यनाथ से किया आग्राह

केएल राहुल के ससुर Sunil Shetty ने की सीएम योगी से खास मुलाकात, बॉलीवुड में चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड को रूकवाने का किया अनुरोध

दरअसल, पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है। जिसके चलते कई बड़ी फिल्मों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। बहरहाल, पठान फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ विवादों में छाया हुआ है। इस गाने के बाद से फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है।

वहीं, यूपी के सीएम दो दिन की मुंबई यात्रा पर है। इस दौरान उन्होंने सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत कई फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की। इस दौरान हुई बातचीत में सुनील शेट्टी  (Sunil Shetty)  ने सीएम से बॉलीवुड बॉयकॉट को रूकावने का आग्राह किया। एक्टर ने कहा,

“बायकॉट हैशटैग का हटाया जाना इसलिए ही जरूरी है ताकि इसकी खराब हुई इमेज को सुधारा जा सके. उत्तर प्रदेश के लोग इस बात को मानें कि बॉलीवुड के बारे में जैसा कहा जा रहा है वो वैसा है नहीं. घर में भी एक बिगड़ा बच्चा होता है, हमारा काम है उसे सुधारना. अगर ये ट्रेंड बदल जाए तो बहुत कुछ बदलाव आ सकता है. इंडस्ट्री में हर कोई दिनभर ड्रग्स का उपयोग नहीं करता”

उत्तर प्रदेश में होगा फिल्म सिटी का निर्माण

केएल राहुल के ससुर Sunil Shetty ने की सीएम योगी से खास मुलाकात, बॉलीवुड में चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड को रूकवाने का किया अनुरोध

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)  ने सीएस योगी के आगे अपनी बात को रखते हुए आगे कहा कि,

‘इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो ड्रग्स नहीं लेते हैं.हम सब दिन भर ड्रग्स थोड़े न लेते रहते हैं. न ही हम सब बुरे काम करते हैं. इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत लोग अच्छे हैं. जिनके दम पर भारत को बाहरी देशों के साथ हमारी कहानियों और संगीत ने जोड़ा है. ऐसे में हम लोगों की छवि को मौजूदा समय में बेहद गलत बना दिया गया है.’ 

वहीं,योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड कलाकारों को आश्वासन दिया और उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण में योगदान देने की बात कही। गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी करने वाले हैं। खबरों की मानें तो दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि अभी तक इस खबर पर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

यह भी पढ़िये : “यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था” सरफराज़ अहमद की वापसी पर बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए

उमरान मलिक ने 150 KMPH की गेंद ने महीश तीक्ष्णा की उड़ाई गिल्लियां, 3 टप्पे खाकर दूर जा गिरा डंडा, वायरल हुआ VIDEO

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version