Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड का ऐसा काला सच, जिसे जानने के बाद कांप जाएगी रूह, लड़कियों को रोल के लिए करना होता है ये गंदा काम 

Know The Dark Truth Of Bollywood, Girls Have To Compromise For Roles

Bollywood: फिल्मी दुनिया जितनी बाहर से चमकती हुई दिखाई देती है। उतनी ही अंदर वह काली है। इस इंडस्ट्री का सच जानने के बाद हर आम आदमी की रूह तक कांप जाएगी। सपनों की नगर मुंबई में हर लड़की बड़ी अभिनेत्री बनने के सपने लेकर आती है। लेकिन इन सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें अपनी आत्मा तक को खत्म करना पड़ता है। फिल्मी दुनिया में किसी भी लड़की को उनके हुनहर या अनुभव से काम नहीं मिलता है बल्कि उनकी खूबसूरती ही देखी जाती है। बॉलीवुड (Bollywood) में एक लड़की को छोटो से किरदार के लिए हर काम की सहमति जताने पर ही फिल्म में लिया जाता है।

Bollywood के काले सच में दुनिया को किया दंग

दरअसल, फिल्मी जगत में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कैमरे के सामने आकर कई बार बॉलीवुड (Bollywood) की काली सच्चाई के बारे में बताया है। उन्होंने छोटे शहरों से आकर मुंबई में बड़ी अभिनेत्री बनने के सपने देखे तो लेकिन जब उन्होंने यहां की सच्चाई देखी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। कंगना रनौत, शर्लिन चोपड़ा, पायल रोहतगी उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने कई बार फिल्मी जगत के काले राज से पर्दा उठाया है। कंगना ने अपने इंटरव्यू में महेश भट्ट, आदित्य पंचोली समेत ऋतिक रोशन पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने बताया था की कैसे एक लड़की को अपने को एक्टर के साथ एक रात बिताने के लिए दवाब डाला जाता है।

पायरल रोहतगी ने किया था बड़ा खुलासा

पिछले 16 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा रही पायल रोहतगी ने बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ के निर्देशक दिबाकर बनर्जी पर कास्टिंग काउच के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि फिल्म में रोल देने के लिए दिबाकर ने कहा था कि ‘तुम्हें पहले मुझे खुश करना होगा’। पायल ने इस विषय पर बात करते हुए आगे बताया कि, साल 20211 में एक ऑडिशन के दौरान निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने उन्हें स्कर्ट उठा के पेट दिखाने के लिए कहा था। हालांकि प्रोड्यूसर ने इन सभी आरोपों का खडंन किया था। एक के बाद एक एक्ट्रेसेस के इन खुलासा के बाद इंडस्ट्री में खलबली मच चुकी थी। आज समय में हर व्यक्ति चमकती फिल्मी दुनिया के काले सच से अवगत है।

ये भी पढ़े: बॉलीवुड का काला सच, इन 7 सितारों के शादी के बाद भी रहे दूसरी लड़कियों से सम्बंध

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version