Posted inबॉलीवुड

टाइगर श्रॉफ की मां को डेट कर चुके साहिल खान कमाई के मामले में कई कदम है आगे, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश 

Know The Net Worth Of Sahil Khan

Sahil Khan: बॉलीवुड की नगरी ऐसी जगह है जहां हर कोई अपने बड़े सपने लेकर आता है। लेकिन हर कोई इसमें सफल नहीं हो पाता है। ऐसी ही कहानी रही है मशहूर फिटनेस आइकन साहिल खान (Sahil Khan) की। उन्होंने साल 2001 में फिल्म स्टाइल से डेब्यू किया। जिसके बाद उन्हों खूब पौपुलेरिटी मिली। लेकिन इस के बाद उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। साहिल खान बेशक से फिल्मों से दूरी बना चुके हैं लेकिन वह एक सुपरस्टार की तरह ही शानदार जिंदगी जीते हैं।

Sahil Khan ने कई बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

कोलाकात शहर में जन्में साहिल खान (Sahil Khan) ने अपने करियर की शुरूआत म्यूजिक अलबम नाचेंगे सारी रात से की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2001 में फिल्म ‘स्टाइल’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। मुख्य भूमिका में साहिल ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था। ‘स्टाइल’ के सीक्ववल में “एक्सक्यूज मी” में भी उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। साहिल ने इन फिल्मों के बाद अलादीन और रामा: द सेवियर जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए।

फिटनेस सप्लीमेंट से साहिल खान की कमाई होती है करोड़ों में

बॉलीवुड में कई फिल्में करने के बाद भी साहिल को कुछ समय बाद ऑफर मिलने बंद हो गए। जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ फिटनेस की दुनिया में कदम रखा। साहिल ने सप्लीमेंट का बिजनेस और अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। देखते ही देखते उनके चैनल पर 2 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए और वह लोगों को अपनी फिटनेस वीडियो के जरिये प्रेरित करने लगे। साहिल खान अपनी एक वीडियो से लाखों कमाते हैं। बहुत से युवा उन्हें अपना आइडल मानते हैं।

निगार खान से की थी शादी

बॉलीवुड एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) ने निगार खान से 2023 में शादी की थी। वह एक नॉर्वेजियन एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड में कई ऑइट्म सॉन्ग कर चुकी है। हालांकि साहिल और निगार की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई। दोनों ने साल 2025 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। साहिल खान भी फिल्मी जगत को छोड़ फिटनेस की दुनिया में आ गए। वहीं निगार भारत को छोड़ अपने देश नार्वे लौट गई और वहीं रहने लगी। खबरों के अनुसार साहिल खान का नाम टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ के साथ भी जुड़ चुका है।

ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ेंगे रोहित शर्मा, हार्दिक नहीं 32 साल का खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version