Posted inबॉलीवुड

जानिए कौन हैं शिखर पहाड़िया? जिन्हें देखते ही दिल दे बैठी जाह्नवी कपूर, दौलत देख उड़ जाएंगे आपके भी होश

Know Who Is Shikhar Pahariya? Janhvi Kapoor Fell In Love With Him At First Sight
Know who is Shikhar Pahariya? Janhvi Kapoor fell in love with him at first sight

Janhvi Kapoor: बॉलीवुड की ‘परम सुंदरी’ यानी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कॉफी विद करण में शिखर के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था. दोनों कभी साथ में वेकेशन मनाते तो कभी मंदिरों में जाते नजर आते हैं. फैन्स भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. आइए यहां जानते हैं कि जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया कौन हैं और उनके पास कितनी संपत्ति है?

कौन हैं Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड?

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया एक जाने-माने राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके नाना सुशील कुमार शिंदे हैं, जो पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके पिता संजय पहाड़िया एक सफल उद्यमी हैं. दूसरी ओर, शिखर अपने परिवार के राजनीतिक संबंधों से स्वतंत्र होकर अपना नाम बनाने में कामयाब रहे हैं.

उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और मुंबई के संस्कृति स्कूल से पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लिया. आपको बता दें कि शिखर और जान्हवी कपूर स्कूल के दिनों से दोस्त हैं.

Also Read…सबसे पसंदीदा ड्रिंक Coca-cola हुई बैन, जानें किस वजह से हुआ ऐसा

क्या करते हैं Shikhar Pahariya?

Janhvi Kapoor And Shikhar Pahariya’S

शिखर पहाड़िया को पोलो का बहुत शौक है. दरअसल, वह रॉयल जयपुर पोलो स्क्वॉड का हिस्सा थे और 2013 में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. घोड़ों के प्रति उनका प्रेम पोलो से भी आगे जाता है. वह एक प्रशिक्षित घुड़सवार भी हैं. शिखर 13 साल की उम्र से ही व्यवसाय जगत से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपनी खुद की कंसल्टिंग फर्म शुरू की और नए पालतू जानवरों के मालिकों को सलाह देने लगीं. उन्होंने लंदन स्थित वधावन ग्लोबल कैपिटल में निवेश विश्लेषक के रूप में भी काम किया.

शिखर पहाड़िया की कुल संपत्ति

डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिखर पहाड़िया की कुल संपत्ति लगभग 84 करोड़ रुपये है. वह एक आलीशान ज़िंदगी जीते हैं. उनकी कारों में एक लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर भी शामिल है. उन्होंने रियल एस्टेट में भी भारी निवेश किया है. 331 हज़ार से ज़्यादा इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स के साथ, वह सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय हैं।

Janhvi Kapoor से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version