Virat Kohli: करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का हर सीजन चर्चा में रहता है। बॉलीवुड स्टार्स के खुलासों और मजेदार सवालों के कारण यह शो काफी सुर्खियां बटोरता है। लेकिन एक नाम ऐसा भी है जो अब तक इस शो का हिस्सा नहीं बना है, वो है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) । जी हां किंग कोहली अब तक इस चैट शो में नजर नहीं आए है। अब इस मामले पर शो के होस्ट करण जौहर ने बड़ा अपडेट दिया है।
‘कॉफी विद करण’ में आएंगे Virat Kohli?
करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ बॉलीवुड का सबसे लोकप्रिय और कॉन्ट्रोवर्शियल टॉक शो माना जाता है। इस शो में अब तक कई बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स, और यहां तक कि क्रिकेटर्स भी बटोर गेस्ट शामिल हो चुके है। लेकिन टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक इस शो में नजर नहीं आए है। हाल ही में शो के होस्ट करण जौहर ने खुद इस पर बड़ा खुलासा किया है। कारण ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली को अपने शो में कभी इनवाइट नहीं किया है और ना ही ऐसा करने का उनका कोई इरादा है।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम हैं सुजैन खान की मां Zarine Khan? फिर क्यों हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ अंतिम संस्कार
इस वजह से नहीं करेंगे इनवाइट
दरअसल हाल ही में करण जौहर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। बातचीत के दौरान सानिया ने करण से पूछा,”क्या आपने कभी विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने शो में बुलाया है?” इस पर करण जौहर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि, “मैने कभी विराट को नहीं बुलाया, और अब मैं किसी भी क्रिकेटर को शो में नहीं बुलाने वाला हूं।” उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल वाले एपिसोड के बाद जो विवाद हुआ, उसके बाद मैने फैसला किया कि अब किसी क्रिकेटर को इनवाइट नहीं करूंगा।
Karan Johar said#karanjohar #viratkohli #klrahul #hardikpandya #IndiaCricket pic.twitter.com/DmKopQWkWg
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) November 8, 2025
बीसीसीआई ने लिया था एक्शन
गौरतलब है कि 2019 में कॉफी विद करण’ सीजन 6 के एक एपिसोड के दौरान क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के बयानों ने काफी बवाल मचा दिया था, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर एक्शन लेते हुए बीसीसीआई ने उन्हें कुछ टाइम के लिए टीम इंडिया से सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद करण जौहर को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: टी20 world cup 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या (कप्तान, अभिषेक, गिल (उपकप्तान) संजू…..
