Gia Manek: टीवी एक्ट्रेस और ‘साथ निभाना साथिया’ फेम जिया मानेक (Gia Manek) को लेकर एक खबर सामने आई है. उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड वरुण जैन से शादी कर ली है.जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. आपको बता दें कि अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं.
जिसमें वह अपने पति की बाहों में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में दुल्हन जिया माने बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ ही उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.
Gia Manek ने रचाई शादी
जिया मानेक (Gia Manek) लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी है. साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस ने मशहूर टीवी एक्टर वरुण जैन के साथ सात फेरे ले लिए हैं. जिया और वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने कैप्शन में क्या लिखा है.
कैप्शन में लिखा इमोशनल पोस्ट
जिया मानेक (Gia Manek) ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘भगवान और गुरु की कृपा और प्यार से हम हमेशा के लिए एक साथ आ गए हैं. हाथों में हाथ, दिल से दिल.’ हम दो दोस्त थे और आज पति-पत्नी बन गए हैं. इस दिन को इतना खास बनाने वाले सभी लोगों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूँ। हँसी, यादें, रोमांच और हमेशा के लिए मिस्टर और मिसेज़ जिया और वरुण के रूप में साथ.
जानें कौन हैं वरुण जैन?
वरुण जैन एक मशहूर टेलीविजन अभिनेता हैं. वह हिट शो ‘दीया और बाती हम’ में ‘मोहित अरुण राठी’ का किरदार निभाकर मशहूर हुए. इसके बाद उन्होंने कई टेलीविजन शोज में काम किया, जिनमें ‘मेरे अंगने में’, ‘पहरेदार पिया की’, ‘जमाई 2.0’ और कई अन्य शामिल हैं.
आपको बता दें कि जिया मानेक (Gia Manek) ने ‘साथ निभाना साथिया’ के अलावा ‘तेरा मेरा साथ रहे’, ‘जीनी और जूजू’ और ‘मनमोहिनी’ जैसे शोज में काम किया है. हालांकि, उन्हें असली प्रसिद्धि ‘साथ निभाना साथिया’ से मिली।