Posted inबॉलीवुड

शादी के बंधन में बंधी कोकिला मोदी की ‘गोपी बहू’ Gia Manek, जानें किस से लिए 7 फेरे और क्या करता है पति

Kokila-Modis-Gopi-Bahu-Gia-Manek-Tied-The-Knot-Know-With-Whom-She-Took-7-Vows-And-What-Her-Husband-Does
Kokila Modi's 'Gopi Bahu' Gia Manek got married

Gia Manek: टीवी एक्ट्रेस और ‘साथ निभाना साथिया’ फेम जिया मानेक (Gia Manek) को लेकर एक खबर सामने आई है. उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड वरुण जैन से शादी कर ली है.जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की. आपको बता दें कि अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं.

जिसमें वह अपने पति की बाहों में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में दुल्हन जिया माने बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ ही उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Gia Manek ने रचाई शादी

जिया मानेक (Gia Manek) लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी है. साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस ने मशहूर टीवी एक्टर वरुण जैन के साथ सात फेरे ले लिए हैं. जिया और वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने कैप्शन में क्या लिखा है.

Also Read…रोहित-विराट बाहर, शमी की वापसी, श्रेयस कप्तान….ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे खेलने के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया

कैप्शन में लिखा इमोशनल पोस्ट

Saath Nibhana Saathiya’S Gia Manek

जिया मानेक (Gia Manek) ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘भगवान और गुरु की कृपा और प्यार से हम हमेशा के लिए एक साथ आ गए हैं. हाथों में हाथ, दिल से दिल.’ हम दो दोस्त थे और आज पति-पत्नी बन गए हैं. इस दिन को इतना खास बनाने वाले सभी लोगों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूँ। हँसी, यादें, रोमांच और हमेशा के लिए मिस्टर और मिसेज़ जिया और वरुण के रूप में साथ.

जानें कौन हैं वरुण जैन?

वरुण जैन एक मशहूर टेलीविजन अभिनेता हैं. वह हिट शो ‘दीया और बाती हम’ में ‘मोहित अरुण राठी’ का किरदार निभाकर मशहूर हुए. इसके बाद उन्होंने कई टेलीविजन शोज में काम किया, जिनमें ‘मेरे अंगने में’, ‘पहरेदार पिया की’, ‘जमाई 2.0’ और कई अन्य शामिल हैं.

आपको बता दें कि जिया मानेक (Gia Manek) ने ‘साथ निभाना साथिया’ के अलावा ‘तेरा मेरा साथ रहे’, ‘जीनी और जूजू’ और ‘मनमोहिनी’ जैसे शोज में काम किया है. हालांकि, उन्हें असली प्रसिद्धि ‘साथ निभाना साथिया’ से मिली।

Gia Manek से जुड़ें सभी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version