Tisha Kumar : बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों मातम पसरा हुआ है. क्योंकि अभिनेता और निर्देशक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का 18 जुलाई को निधन हो गया था. 20 साल की तिशा कुमार कैंसर से जंग लड़ रही थी जो हार गईं. तिशा कुमार (Tisha Kumar) ने जर्मनी में अंतिम सांस ली. तिशा कुमार के निधन के चार दिन बाद 22 जुलाई को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. कृष्ण कुमार की बेटी की अंतिम विदाई के लिए पूरा बॉलीवुड आया था. और नम आंखों से सभी बॉलीवुड स्टार ने उन्हें विदाई दी है. सोशल मीडिया पर तिशा कुमार (Tisha Kumar) की अंतिम यात्रा की तस्वीरें वायरल हो रही है.
एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का हुआ निधन
टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार की बहन तिशा कुमार (Tisha Kumar) का गुरुवार को निधन हो गया. 20 साल की उम्र में तिशा के निधन पर परिवार के लिए दुःख की लहर आ गई है. और यह उनके लिए कठिन समय चल रहा है. 20 साल की उम्र में तिशा की मौत के बाद उनके अंतिम विदाई समारोह में सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी शामिल हुए हैं.
तिशा के अंतिम संस्कार में दिखा पूरा बॉलीवुड
इसके अलावा रितेश देशमुख, फराह खान, सई मांजरेकर, तुलसी कुमार, साजिद नाडियाडवाला शामिल हुए थे. एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि, उनका कैंसर का इलाज चल रहा था और यहीं अस्पताल में उनकी मौत हो गई. तिशा (Tisha Kumar) सिर्फ 20 साल की थी. और परिवार ने उनका इलाज कराने के लिए जर्मनी ले जाने का निर्णय लिया था. गुरुवार को उनका वहीं निधन हो गया.
ये स्टार्स भी पहुंचे अंतिम संस्कार में
तिशा (Tisha Kumar) के अंतिम संस्कार के दौरान सामने आई फोटो में उनकी मां तान्या कुमार पूरी तरह ससे टूटी नजर आई हैं. वहीं उनके पिता एक्टर कृष्ण कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. सामने आई एक तस्वीर में टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार अपने चाचा कृष्ण कुमार को सपॉर्ट करते दिखे. भारी बारिश के बीच तिशा का अंतिम संस्कार हुआ. तिशा अब पंचतत्व विलीन हो गई हैं.
तिशा के पिता कृष्ण कुमार बेवफा सनम जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जिसमें उनके साथ अरुणा ईरानी और शक्ति कपूर जैसे सितारे नजर आए. कृष्ण टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई और कंपनी के सह-संस्थापक हैं.
पिता कृष्ण और माता तान्या का हुआ बुरा हाल
अभिनेत्रियों में सफल ना होने के बाद कृष्ण कुमार ने टी सीरीज की कमान संभाली. तिशा (Tisha Kumar) लाइमलाइट से दूर रहती थी. उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ के प्रीमियर के दौरान देखा गया था. वे इवेंट का हिस्सा बनी रही. वे अपने पिता कृष्ण कुमार के साथ रेड कार्पेट पर नजर आई थीं. तिशा कुमार(Tisha Kumar) की उम्र महज 20 साल थी. वे 6 सितंबर 2003 को कृष्ण कुमार और तान्या सिंह के घर पैदा हुई थी.
यह भी पढ़ें : इस शख्स के सिर सजेगा बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर का ताज, फिनाले से पहले ही नाम आया सामने…