Posted inबॉलीवुड

कृष्णा और सुमोना चक्रवर्ती करा रहे थे फोटोशूट, तभी भारती ने कहा- इन्हे शर्म आनी चाहिए

कृष्णा और सुमोना चक्रवर्ती करा रहे थे फोटोशूट, तभी भारती ने कहा- इन्हे शर्म आनी चाहिए

नई दिल्ली: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भारती कृष्णा को उनके घर में क्लेश कराने की धमकी दे रही हैं। वायरल वीडियो तब बनाया गया, जब द कपिल शर्मा शोके सेट पर सोनी चैनल के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा था। अर्चना पूरन सिंह ने पिछले दिनों यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था।

कृष्णा और सुमोना का फोटोशूट

द कपिल शर्मा शोसे जुड़ा एक वीडियो अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि कृष्णा और सुमोना फोटोशूट करा रहे होते है तभी भारती सिंह वहां आ जाती हैं.

उन्होंने कृष्णा और सुमोना चक्रवर्ती को देखकर कहा, “शर्म आनी चाहिए इन्हें, अब इन दोनों की वाट है. लड़की का तो पता नहीं, लेकिन लड़के की तो वाट है. क्योंकि मैं उसी बिल्डिंग में रहती हूं और मैं कलेश डलवाउंगी.” अर्चना पूरन सिंह द्वारा साझा किये गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सेट पर नोरा फतेही और गुरु रंधावा

हाल ही में द कपिल शर्मा सो के सेट पर नोरा फतेही और गुरु रंधावा भी अपने सॉन्ग नाच मेरी रानी के प्रमोशन के लिए आए थे. दोनों ने सेट पर न केवल खूब मस्ती की, बल्कि शो के सेट पर जमकर डांस भी किया. बता दें कि द कपिल शर्मा शो अपने किरदारों और कंटेंट के लिए खूब जाना जाता है. शो हमेशा टीआरपी की रेस में भी आगे ही रहता है. कृष्णा अभिषेक और सुमोना चक्रवर्ती के इस वीडियो को वूंपला ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसपर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version