Posted inबॉलीवुड

कभी सुशांत सिंह राजपूत के प्यार में पागल थीं कृति सेनन, इस वजह से किया था ब्रेकअप

कभी सुशांत सिंह राजपूत के प्यार में पागल थीं कृति सेनन, इस वजह से किया था ब्रेकअप

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। कृति ने एक महीने पहले अपने एक्स बॉयफ्रेंड और एक अच्छे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को खोया है। सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट पर खुदकुशी की थी। एक्ट्रेस सुशांत का गम भुला नहीं पा रही हैं। वो आए दिन उन्हें मिस करती हैं। इसका उदारण उनकी सोशल मीडिया पर शेयर की कई पोस्ट है।

साल 2017 में दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था

बता दें कि साल 2017 में सुशांत और कृति फिल्म राब्ता में साथ नजर आए थे। इस फिल्म ने पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं किया था लेकिन इस फिल्म से दोनों की रियल लवस्टोरी शुरु हो गई थी। साल 2017 में दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। कई बार एक साथ स्पॉट किए गए थे। फैंस को दोनों की जोड़ी खूब पसंद भी आई।

कृति और सुशांत एक दूसरे के साथ वेकेशंस पर भी जाते थे । कई बार कृति को सुशांत के फार्म हाउस पर भी देखा गया। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश थे लेकिन जब सुशांत ने फिल्म केदारनाथ में काम किया तो उनका नाम सारा अली खान से जुड़ गया । उस दौरान कृति सेनन उनकी लाइफ से चली गई थीं । 2020 में 21 जनवरी को कृति सैनन को सुशांत के घर जाते देखा गया था । वो उनको बर्थडे विश करने गई थी लेकिन उसके बाद कृति ने सुशांत से पूरी तरह से दूरी बना ली थी।

अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें की शेयर

 

सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की और अपना दुख जाहिर किया। कृति ने लिखा था– ‘सुश.. मैं जानती थी कि तुम्हारा प्रतिभाशाली दिमाग तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन भी है, लेकिन इसने मुझे पूरी तरह तोड़ दिया है कि तुम्हारी जिंदगी में ऐसा पल भी आया जब तुम्हारे लिए जीने से आसान या बेहतर मरना था।’

काश कि तुम्हारे पास उस पल में लोग होते जो तुम्हारी मदद करते उस पल को गुजारने में, काश कि तुमने उन लोगों को खुद से दूर ना किया होता जो तुमसे प्यार करते थे। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा देखी।

फिल्म देख  बेहद इमोशनल हो गई कृति

फिल्म देख कृति बेहद इमोशनल हो गई थी और सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए अपने जज्बात बयान किए। कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचाराका एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म में सुशांत के कुछ खास लम्हे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ कृति सेनन ने बेहद इमोशनल कैप्शन शेयर किया है।

कृति ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखाथा– ‘ये ठीक नहीं है! और ये कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसने मेरा दिल फिर से तोड़ दिया है। मैनी के किरदार में की लम्हों में मैंने तुम्हें फिर से जीताजागता देखा है।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

बॉलीवुड में फ्लॉप रही इन अभिनेत्रियों ने शादी के लिए ढूढा अरबपति दूल्हा |

बॉलीवुड का यह सितारा कभी था चपरासी , आज बड़े-बड़े सितारे भी मानते इसकी बात |

हिना खान के खर्चों से परेशान हुए उनके पापा, ब्लॉक किए सारे क्रेडिट और डेबिट कार्ड |

करिश्मा से सगाई तोड़ इस वजह से अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या रॉय से की शादी |

जब ससुर राजेश खन्ना से काम मांगने पहुंचे थे अक्षय कुमार, किया था ऐसा सलूक कोई दुश्मन |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version