कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से खबरों में छाए रहते है। साथ ही वह सोशल मीडिया पर खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय भी रखते रहते है। हालांकि पिछले कुछ समय से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता हैं कि आखिरकार केआरके (KRK) को हुआ क्या है। एक दिन में जहां वह 10-20 ट्वीट्स करते थे। वहीं अब वह मुश्किल से एक-दो ट्वीट्स ही कर रहे है।
हाल ही में इन सवालों के जवाब देने के लिए केआरके (KRK) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। केआरके (KRK) ने अपनी याददाश्त जाने के बारे में बताते हुए कहा कि, जिस तरह से एक समय पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ जैसा सलूक किया गया था, वैसा ही अब उनके साथ किया जा रहा है।
केआरके (KRK) ने किया ट्वीट
I had lost my 20% memory in jail, where I was living without eating anything for 10days. According to my doctors, I can’t get it back but I can lose more in the future. If I die, then public must remember that first they did it with #SushantSinghRajput and now doing it with me.
— KRK (@kamaalrkhan) October 2, 2022
दरअसल केआरके (KRK) ने हाल ही में ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि,
”मैंने जेल में अपनी 20 प्रतिशत मेमोरी खो दी, जहां मैं 10 दिनों तक बिना खाए रहा। डॉक्टर्स के अनुसार, ये कभी वापस नहीं आ सकती, बल्कि भविष्य में यह और जा सकती है। अगर ऐसे में मैं मर गया तो जनता को हमेशा याद रखना होगा कि पहले उन्होंने ऐसा सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया और अब मेरे साथ कर रहे हैं।”
केआरके की गई याददाश्त
Many people are asking me that why I am not making more videos now? Because I don’t remember many things. I hardly remember my next line, when I am doing recording. Means some Bollywood people have succeeded to stop me. And This is the main reason, I have stopped reviews.
— KRK (@kamaalrkhan) October 2, 2022
केआरके (KRK) ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि,
”बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं अब और वीडियोज क्यों नहीं बना रहा हूं, क्योंकि मुझे बहुत सी चीजें याद नहीं रहती हैं। मुझे मुश्किल से मेरी अगली लाइन ही याद रह पाती है, जब मैं रिकॉर्डिंग कर रहा होता हूं। मतलब कि कुछ बॉलीवुड के लोग मुझे रोकने में सफल हो गए। यहीं मुख्य वजह है कि मैंने रिव्यूज करने बंद कर दिए हैं।”
केआरके पर लगे कई गंभीर आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही केआरके (KRK) को जेल से जमानत पर रिहा किया गया था। उन्हें कुछ विवादित ट्वीट और एक छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था। केआरके पर फिटनेस ट्रेनर ने भी गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं बल्कि ऋषि कपूर, इरफान खान जैसे बड़े सितारों पर विवादित ट्वीट करने पर भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब उन्हें दोनों ही मामलों में जमानत मिल गई है।
यह भी पढ़िये :
केआरके (KRK) ने अपने ट्वीट से लोगों को किया हैरान, कहा – “मेरे पास सिर्फ दो ही विकल्प हैं….|