Kunnika Sadananda: ‘बिग बॉस 19’ के दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान रोते हुए नजर आए. टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का 13वां एपिसोड काफी इमोशनल रहा. शो शुरू होते ही सुपरस्टार ने सबसे पहले सभी कंटेस्टेंट्स को डांटा. आखिर में मशहूर अभिनेत्री कुनिका सदानंद (Kunnika Sadananda) के बेटे को मंच पर बुलाया गया, जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में काम किया था. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं क्या एक्ट्रेस का दूसरा बेटा क्या करता?
वीकेंड वार में हुए इमोशनल
Kunickaa ki aankhon mein nami aur chehre pe aayi muskaan, jab unse milne aaya ek special mehmaan! 🥺
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia#BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19… pic.twitter.com/3y71U4LCvE
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 6, 2025
मशहूर अभिनेत्री कुनिका सदानंद (Kunnika Sadananda) के बेटे अयान लाल ने अपनी मां की तारीफ करते हुए ऐसी भावुक कहानी सुनाई कि सभी कंटेस्टेंट्स की आंखों में आंसू आ गए. शो में फरहाना भट्ट की सरप्राइज एंट्री से सभी हैरान रह जाते हैं. इस दौरान उन्हें स्क्रीन के दूसरी तरफ देखकर कुनिका की आंखें भर आती हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि कुनिका उस वक्त चौंक जाती हैं जब वह अपने बेटे अयान को सलमान के साथ देखती हैं. अपनी माँ से मिलने के बाद, अयान उन्हें एक खूबसूरत संदेश देते हुए कहता है…
“आप बहुत अच्छा कर रही हैं. पूरा भारत आपको देख रहा है.” मैं आपको बता रहा हूँ, जिस ट्रांसजेंडर समुदाय की आपने वकील बनकर मदद की है, वो आपके लिए दुआ कर रहा है और मैं इस दुनिया का सबसे खुशकिस्मत बेटा हूँ. अब अपने लिए जियो, माँ.’
Also Read….एशिया कप से पहले केएल राहुल और सिराज की चमकी किस्मत, कोच गंभीर ने टीम में किया शामिल
Kunnika Sadananda कस्टडी बैटल हारीं
कुनिका सदानंद (Kunnika Sadananda) की पहली शादी महज 16 साल की उम्र में हुई थी. इस शादी से उनके बेटे अरिहंत कोठारी का जन्म हुआ. अरिहंत के पिता और कुनिका के पहले पति अभय कोठारी दिल्ली के मशहूर फिल्म वितरक हैं. कुनिका ने अरिहंत की कस्टडी के लिए लगभग 8 साल तक कानूनी लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिरकार कस्टडी हारकर उसके पिता को दे दी गई. आज अरिहंत शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ रहता है.
जानें दूसरा बेटा क्या करता?
पहली शादी टूटने के बाद, कुनिका सदानंद (Kunnika Sadananda) ने दूसरी शादी की और उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम अयान लाल है. अयान का जन्म अमेरिका में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ. उन्होंने लॉस एंजिल्स स्थित न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से फिल्म अध्ययन की पढ़ाई की और विज्ञापन एवं मार्केटिंग में डिग्री हासिल की. आज, अयान एक अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं. वह अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी गाइडिंग स्टार एंटरटेनमेंट चलाते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं.