Abhishek Bajaj : अभिषेक बजाज बिग बॉस 19 की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. हालांकि वीकेंड के वार पर वह शो से बाहर हो चुके हैं. लेकिन वह अपने गेम की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, अभिषेक का नाम बिग बॉस में लगातार र अशनूर कौर से जोड़ा जा रहा है, लेकिन वह पहले से ही शादीशुदा था. अब ताजा अपडेट आ रही है कि शादीशुदा होते हुए भी अभिषेक (Abhishek Bajaj) का रिश्ता डोनल बिष्ट बिग संग रहा था. दिलचस्प बात यह है कि डोनल बिष्ट पहले भी ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा रह चुकी हैं, वही सीजन जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।
डोनल बिष्ट संग रिश्ते में थे अभिषेक बजाज?
खबरों के अनुसार, अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और डोनल रिश्ते में रह चुके हैं, और दोनों तह डेट कर थे जब अभिषेक की शादी अकांक्षा से हुई थी. लेकिन दोनों एक्टर्स का रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिका नहीं, क्योंकि अभिषेक इस रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं थे. अभिषेक बजाज ने डोनल को डेट तो किया था लेकिन अकांक्षा से अलग होने के बाद. हालांकि दोनों को रिश्ते को लेकर टाइम क्लियर नहीं है, लेकिन ये कंफर्म है कि एक समय पर दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. जानकारी के अनुसार, न्यूज़18 ने डोनल बिष्ट से इस मामले को लेकर डोनल बिष्ट से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. वहीं, अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की टीम की ओर से भी इन खबरों पर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. अकांक्षा जिंदल से ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
कब हुई अभिषेक बजाज और अकांक्षा जिंदल की शादी?
खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 19 के अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) ने आठ साल पहले अकांक्षा जिंदल से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी, यही से दोनों की दोस्ती हुई. फिर इसके बाद अभिषेक और अकांक्षा ने एक-दूसरे को 7 सालों तक डेट किया. वहीं, साल 2017 में प्यार में डूबे कपल ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक यॉट में 7 फेरे लिए. बिग बॉस में एंट्री लेने के बाज अभिषेक बजाज और अकांक्षा जिंदल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
कौन हैं अकांक्षा जिंदल?
अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की एक्स वाइफ अकांक्षा एक डिजिटल क्रिएटर हैं और लाइफस्टाइल व ट्रैवल कंटेंट के वीडियो बनाती हैं. उनके इंस्टा पर 206K followers दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जबकि वह खुद 306 लोगों के फॉलो करती हैं. वहीं, अकांक्षा के वीडियो और तस्वीरों को देखकर यूजर्स उनकी खूबसूरती की बेहद तारीफ करते हैं. कोई कहता है कि अभिशेष पछताता होगा. वहीं, कई यूजर्स कहते हैं कि रिश्ता खत्म होने में अकांक्षा की भी गलती रही होगी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 की फाइनल डेट हुई कन्फर्म! जानिए किस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा विनर का ताज
