Posted inबॉलीवुड

अनंत-राधिका की शादी छोड़, ऑटो में घूम रही अरबपति किम कर्दशियां, बहन संग शेयर किया VIDEO

Leaving-Anant-Radhika-Wedding-Billionaire-Kim-Kardashian-Is-Roaming-In-An-Auto-Shared-Video-With-Sister

Anant-Radhika Wedding: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे। बीती 5 जुलाई से अनंत और राधिका के शादी के फंक्शन चल रहे हैं। संगीत फंक्शन में जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था। इस शादी में बॉलीवुड सितारों से लेकर कई विदेशी मेहमान भी शामिल होने आए हैं। इस शादी में जॉन सीना से लेकर काम डाउन सिंगर रेमा तक कई हॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए हैं। वहीं अमेरिकन मीडिया पर्सनैलिटी किम कार्दशियन और ख्लो कार्दशियन भी अनंत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) की शादी में शरीक होने मुंबई पहुंचे हैं।

अनंत-राधिका की शादी अटेंड करेंगी किम कार्दशियन

बता दें कि किम और उनकी बहन अनंत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) की शादी में शामिल होने के लिए 11 जुलाई को ही मुंबई आ गई थीं। मुंबई में उनका अंबानी परिवार के द्वारा शाही तरीके से स्वागत हुआ। जिससे दोनों बहनें बेहद खुश नजर आईं। इस बीच कर्दाशियन सिस्टर्स ने मुंबई की सड़कों पर ऑटो की सवारी की है। ख्लो कार्दशियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी ऑटो राइड की एक झलक दिखाई है।

शादी छोड़ ऑटो में घूम रही किम कार्दशियन

वीडियो में ब्राउन कलर की ड्रेस में ख्लो शूट कर रही हैं और व्हाइट ड्रेस में किम पोज दे रही हैं। ऑटो में बैठ ख्लो ने कहा, “किम और मैं भारत में एक रिक्शा में हैं।” दोनों बहनों को बारिश से लथपथ मुंबई में ऑटो रिक्शे की सवारी करता देख फैंस हैरान हो रहे हैं। क्लोई और किम हॉलीवुड रियलिटी टीवी का जाना-माना चेहरा हैं, उनकी जिंदगी और परिवार पर बना शो द कर्दाशियांस काफी पॉपुलर है।

आज होगी अनंत-राधिका की शादी

आज यानी 12 जुलाई को अनंत अंबानी अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट के साथ शादी अनंत-राधिका (Anant-Radhika Wedding) के बंधन में बंध जाएंगे। ये शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। इस शादी में यूके के पूर्व प्रधानमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, सलमान खान, जाह्नवी कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारों के साथ स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी, राजनेता और बिजनेसमैन शामिल होने वाले हैं। बता दें कि अनंत अंबानी बारात लेकर पहुंच चुके हैं। अब बस उनकी दुल्हनिया का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: पायल मलिक हुई परेशान, बोलीं – अरमान-कृतिका को बिग बॉस से बाहर निकालो, नहीं तो चारों बच्चों को लेकर मर…

टीम इंडिया में किसी से जान पहचान ना होने की सजा काट रहा है ये खूंखार गेंदबाज, प्रदर्शन में बुमराह-जहीर से नहीं है कम

Exit mobile version