Posted inबॉलीवुड

टाइगर श्रॉफ को छोड़ अपने से 12 साल बड़े प्रभास को डेट कर रही हैं दिशा पाटनी, इस दिन रचाने जा रही हैं शादी…

Leaving-Tiger-Shroff-Disha-Patani-Is-Dating-Prabhas-Who-Is-12-Years-Older-Than-Her-Is-Going-To-Get-Married-On-This-Day

Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने 2015 में तमिल फिल्म लोफर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह बॉलीवुड फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आईं, जिसने उन्हें पहचान दिलाई। दिशा पाटनी (Disha Patani) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में थी और कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक नये रिलेशन की ओर इशारा किया है।

दिशा पाटनी के नए टैटू ने मचाई खलबली

बता दें कि टाइगर श्रॉफ के बाद दिशा पाटनी (Disha Patani) की नाम अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ भी जुड़ा। क्योंकि अक्सर दोनों को साथ देखा जाता था। लेकिन दोनों के रिलेशन की खबरे मात्र अफवाह निकली। फिलहाल दिशा इन दिनों अपने हाथ पर बने टैटू की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने हाथ पर PD नाम का एक टैटू बनवाया है। जिसे देखने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए कि ये मिस्ट्री मैन कौन हो सकता है। हालांकि अब फैंस ने अंदाजा लगाया है कि ये कौन हो सकता है।

Disha Patani कर रही इस एक्टर को डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) की हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि दिशा पाटनी के हाथ पर पीडी का टैटू बना है। जिस वजह से उनके रिलेशनशिप की खबरें फिर से तेज हो गई हैं। पीडी को पढ़ने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि पी का मतलब प्रभास है। फैंस का मानना है कि दिशा साउथ के सुपरस्टार प्रभास को डेट कर रही हैं।

जिम्बाब्वे दौरे पर अचानक चमकी ईशान किशन की किस्मत, इस ओपनर को किया रिप्लेस, जल्द होंगे भारत से रवाना

एक्टर से 12 साल छोटी हैं Disha Patani

बता दें कि दिशा पाटनी (Disha Patani) ने भी फिल्म कल्कि 2898 AD में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर की है। जिसके बाद से फैंस को ये लगने लगा है कि शायद दोनों गुपचुप एक-दूसरे को डेट कर रहे हों। आपको बता दें कि दिशा प्रभास से 12 साल छोटी हैं वह 32 साल की हैं तो वहीं प्रभास 44 साल के हैं। अगर इस पीडी का मतलब प्रभास और दिशा ही है तो फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस बार कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन फैंस दोनों का नाम जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार ऋतिक रोशन की हालत हुई खस्ता, जूस कि दुकान लगाने को हुए मजबूर, VIDEO देख फैंस का पसीज जाएगा दिल 

Exit mobile version