Ashish Chanchlani: मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने एक समय इंजीनियर बनने का सपना देखा था, लेकिन किस्मत ने उन्हें कॉमेडी की दुनिया में ले जाकर खड़ा कर दिया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़ कर जब उन्होंने यूट्यूब को अपना करियर बनाया, तो शायद किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन वही आशीष करोड़ों की नेट वर्थ के मालिक बन जाएंगे।
उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस एली अवराम के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें आग की तरह फैल रही है। ऐसे में आइए आपको बताते है आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) की नेटवर्थ और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में विस्तार से…..
इंजीनियरिंग छोड़, यूट्यूब में रखा कदम
आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने अपना यूट्यूब सफर 2014 में शुरू किया, जब उन्होंने “Ashish Chanchlani Vines” नाम से चैनल बनाया। हालांकि, चैनल तो 2009 में ही बना था, पहले सही प्रयास 2014 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने अपनापन, कॉमेडी और शॉर्ट स्किट्स में खुद की आवाज तलाशनी शुरू की। इंजीनियरिंग पढ़ाई के दौरान उन्होंने यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो देखना शुरू किया और उन्हें लगा, “मैं भी ऐसा कर सकता हूँ” ।
शुरू में वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करते थे, धीरे-धीरे स्क्रिप्ट और किरदार विकसित हुए। पहले बहुत कम व्यूज आते थे, लेकिन कुछ स्किट्स के ज़रिए फेमस हुए, खासकर relatable youth-कंटेंट और फ्लावरिशिंग एडिटिंग के कारण। आपको बता दें, आशीष को साल 2015 में Silver Play Button मिला, 2018 में Gold, और 2019 में Diamond प्ले बटन। और तब से चैनल ग्रो होने लगा, और 2025 तक सब्सक्राइबर की संख्या 30 मिलियन से पार हो गई।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल (Bank Manager) , सिराज (DSP)……क्रिकेट के साथ पार्ट टाइम नौकरी भी करते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी
कॉमिक टाइमिंग का बादशाह
अपने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और मजेदार स्केच वीडियो के दम पर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) का नाम आज भारत के टॉप यूट्यूबर्स में शुमार हैं। उनके यूट्यूब चैनल “Ashish Chanchlani Vines” पर करोड़ों सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। लोग उनपर खूब प्यार लुटाते है।
कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) की कमाई की बात करें तो वह सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं है। ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइव इवेंट्स, इंस्टाग्राम प्रमोशन और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी वह अच्छी खासी मोटी रकम कमाते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ ₹40 से ₹50 करोड़ के आसपास आंकी जाती है।
एली अवराम को कर रहे डेट!
अब खबरें हैं कि आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है और उन्होंने हाल ही में एली के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर दोनों की ट्यूनिंग साफ नजर आती है। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है।
फैंस कर रहे हैं रिएक्ट
सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं – कुछ को यह जोड़ी बेहद क्यूट लग रही है, तो कुछ हैरान हैं कि ‘कॉमेडी का बादशाह’ आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) अब बॉलीवुड की ग्लैमरस हसीना एली अवराम के साथ रिलेशनशिप में है।
Finally❤️✨ pic.twitter.com/nXcQIHAfLI
— Ashish Chanchlani (@ashchanchlani) July 12, 2025
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4…मोहम्मद रिजवान ने जड़े अकेले 224 रन, मैदान में बल्ले से मचा दिया कहर