Posted inबॉलीवुड

Lockup: इस कंटेस्टेंट पर मंदाना करीमी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘बाथरूम में करते हैं गंदी हरकत’

Lockup

मुंबई: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lockup) खासा सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो के कंटेस्टे से जुड़े आए दिन कोई ना कोई नए खुलासे सामने आ रहे है। इस शो के प्रतियोगी कई बार एक दूसरे पर आरोप लगा चुके हैं जिसे सुन कंटेस्टेंट के साथ-साथ जनता भी हैरान रह जाती है। इसी कड़ी में अब एक एक्ट्रेस ने अपने साथी खिलाड़ी के ऊपर ऐसा आरोप लगाया है जिसे सुन सबका मुंह खुला का खुला रह गया।

लॉकअप कंटेस्टेंट पर लगा मास्टरबेशन का आरोप

आपको बता दें कि, हाल ही में एक्ट्रेस मंदाना करीमी की लॉकअप में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। घर में आते ही मंदाना ने अपने साथी कंटेस्टेंट अली मर्चेंट पर आरोप लगाए है। उन्होंने शो की होस्ट कंगना रनौत के सामने अली पर बाथरूम में मास्टरबेशन करने का आरोप लगाया। बता दें कि, मंदाना करीमी ने कंगना के सामने कहा कि अली मर्चेंट बाथरूम में मास्टरबेशन करते हैं। करीमी ने कहा कि बाथरुम में काफी कुछ गलत हो रहा है। इतनी लड़कियों के साथ एक बाथरूम शेयर करते हुए ये सब करके आप आपनी पर्सनैलिटी के बारे में ही बता रहे हो।

मंदाना करीमी ने अली को लेकर किया बड़ा खुलासा

इसके बाद मंदाना कंगना से प्राइवेट स्पेस में जाकर पूरी बात बताने की बात करती हैं। जिस पर होस्ट कंगना कहती हैं कि, कंगना उनसे सभी के सामने अपनी बात साफ करने के लिए कहती हैं। मंदाना करीमी आगे कहती हैं, ‘एक दिन मैं बाथरूम में गई थी, मेरे बाद सायशा को जाना था। वह पूरे दिन परेशान रही। मेरे बाद एक ही इंसान से बाशरूम का इस्तेमाल किया था। वो अली ही था, किसी ने वहां पर मास्टरबेशन किया था और सब कुछ वहीं पर था।’

पहले भी अली पर लग चुका है ये आरोप

वहीं एक्ट्रेस और शो की होस्ट कंगना रनौत ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब आप किसी एक जगह को दूसरों के साथ शेयर कर रहे हैं तो कम से कम कुछ तो तहजीब आपको दिखानी चाहिए। आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब शो के अंदर अली पर आरोप लगा हो इसके पहले एक्ट्रेस सारा खान ने भी पूर्व पति अभिनेता अली मर्चेंट पर चीट करने के आरोप लगाए थे। सारा ने कहा था साढ़े तीन साल की शादी में उन्होंने अली को कम से कम 350 मौके दिए कि वो सुधर जाए। उसने चीट करना नहीं छोड़ा तो फिर उस रिश्ते से बाहर आना ही ठीक था।

Exit mobile version