Posted inबॉलीवुड

‘आदिपुरुष’ में Saif Ali Khan का लुक देख यूजर्स हुए नाराज़, कहा – “रावण है या मुगल शासक…..

'आदिपुरुष' में Saif Ali Khan का लुक देख यूजर्स हुए नाराज़, कहा - &Quot;रावण है या मुगल शासक.....
'आदिपुरुष' में Saif Ali Khan का लुक देख यूजर्स हुए नाराज़, कहा - "रावण है या मुगल शासक.....

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन सेनन स्टारर फिल्म ‘आदीपुरुष’ काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई थी। इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ‘आदीपुरुष'(Adipurush) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। हालांकि रिलीज के बाद से ही यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई है।

बता दें कि फिल्म में प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन को राम और सीता के रोल के बेहद पसंद किया जा रहा तो वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को रावण लुक में देख कर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर की है। 

Saif Ali Khan के रावण लुक पर लोगों ने जाहिर किया गुस्सा

‘आदिपुरुष’ में Saif Ali Khan का लुक देख यूजर्स हुए नाराज़, कहा – “रावण है या मुगल शासक…..

 

दरअसल फिल्म के टीजर में रावण के लुक पर यूजर्स ने आपत्ति जताई है और सैफ (Saif Ali Khan) को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं फिल्म के वीएफएक्स भी दर्शकों को कुछ खास नहीं लगे है। जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म को सोशल मीडिया के जरिये बॉयकॉट करने की मांग की है।

यूजर्स ने मुगल शासकों से की सैफ की तुलना

‘आदिपुरुष’ में Saif Ali Khan का लुक देख यूजर्स हुए नाराज़, कहा – “रावण है या मुगल शासक…..

गौरतलब हैं कि ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ की कहानी रामायण पर आधारित है। फिल्म में प्रभास(Prabhas) राम के किरदार में नजर आ रहे तो वहीं कृति ने सीता के रोल में दिखाई दें रही है। हालांकि सब का ध्यान सैफ (Saif Ali Khan) के रावण लुक ने अपनी ओर खींचा हैं।

दर्शक रावण के लुक्स से संटुष्ट नहीं हैं। ट्रोलर्स के अनुसार टीजर देख के लग रहा है कि जैसे सैफ, रामायण के रावण का नहीं बल्कि किसी मुगल शासक का रोल प्ले कर रहे हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ‘सैफ’ और ‘डिसपाइंटिंग आदिपुरुष’ ट्रेंड होने लगा है।

सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की उठी मांग

‘आदिपुरुष’ में Saif Ali Khan का लुक देख यूजर्स हुए नाराज़, कहा – “रावण है या मुगल शासक…..

12 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली प्रभास (Prabhas)  की फिल्म आदिपुरूष में रावण के लुक की बुराई करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट किया है कि, सैफ (Saif Ali Khan) का लुक मुगलों के किसी खूंखार शासक से इंस्पायर्ड नजर आ रहा है

एक्टर के लुक्स को अल्लाउद्दीन खिलजी, रिजवान और कई मुस्लिम शासकों से जोड़ के देखा जा रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ‘आदिपुरुष’ के वीएफएक्स को लेकर भी मेकर्स को आड़े हाथ ले रहे है।

 

यह भी पढ़िये :

भगवान राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंचे Prabhas और कृति, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें|

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में Prabhas ने तीर बाण से किया आंरभ, टीजर रिलीज डेट का किया गया ऐलान|

Exit mobile version