Posted inबॉलीवुड

सालों बाद Madhuri Dixit ने बयां किया दर्द, बताया शादी के बाद अमेरिका में कैसी हो गई थी जिंदगी

Madhuri Dixit

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से लाखों दिलों को अपना दीवाना बनाने वाली धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इंडस्ट्री वो मुकाम हासिल किया है, जो हर किसी एक्ट्रेस का सपना होता है। लेकिन उन्होंने अपने करियर के बेहतरीन दिनों के दौरान अचानक से शादी करके लाखों लोगों के दिलों को तोड़ दिया। जिसके बाद उनकी जिंदगी कितनी बदली है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद एक्ट्रेस ने किया है।

किसी एक्टर नहीं बल्कि इनके संग लिए सात फेरे

आपको बता दें कि, माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में लाखों दिलों को तोड़ते हुए शादी कर ली थी। हालांकि उन्होंने किसी एक्टर या इंडस्ट्री से जुड़े किसी शख्स को अपना हमसफर नहीं चुना बल्कि अमेरिका में रहने वाले एक डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ सात फेरे लिए फिर वहीं जाकर बस गई। इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह ही बदल गई।

यूएस लाइफ के बारें में एक्ट्रेस ने किया खुलासा

मालूम हो कि, शादी के बाद अभिनेत्री एक्टिंग की दुनियां से बिल्कुल ही गायब हो गई थी, लेकिन, सालों बाद अब धक-धक गर्ल और उनके साथ पति और बच्चे भी भारत वापस लौट आए हैं। जिसके बाद एक बार फिर से माधुरी ने पर्दे पर वापसी कर ली और टीवी रियलिटी शोज से साथ-साथ फिल्मी दुनियां में भी एक्टिव रहने लगी है। इसी बीच उनका एक लेटेस्ट इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शादी के बाद अपनी अमेरिका की लाइफ के बारें में बताया है।

यूएस जाकर जिदंगी बदली

सामने आए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यूएस में रहने से पहले और बाद के अनुभव के बारें में बताया है। उन्होंने कहा कि शादी कर दूसरे देश में बस जाने पर उनकी जिंदगी काफी बदली। माधुरी ने कहा ‘मैं बहुत ही सुरक्षित परिवेश में पली-बढ़ी थी। मेरे पैरंट्स हमेशा मेरे साथ रहते थे। यहां तक की शूटिंग के दौरान भी। हालांकि, जब मेरी शादी हुई, तो मैंने खुद के लिए फैसले लेना शुरू कर दिया। US में रहने के दौरान मैंने जिंदगी से जुड़ी कई चीजें सीखीं। जब मैं भारत में थी। तो मेरे आसपास हमेशा 20 लोग रहते थे, जो मुझे लेकर परेशान रहते थे।

शादी के बाद उन्हें इस बात का हुआ एहसास

उन्होंने आगे बताया कि, अमेरिका में मैं पूरी तरह से आत्मनिर्भर थी।’एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे यूएसए में उन्हें सभी चीजें खुद करनी होती थीं। ‘बच्चों को पालने से लेकर हर काम मुझे वहां खुद करना होता था। मुझे जब मदद की जरूरत होती थी, तो मेरी मां और सास मदद के लिए आ जाती थीं। आप जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं, आपकी समझ बढ़ती जाती है और आप अपने अनुभवों से काफी कुछ सीखते हैं। आज मैं उन्हीं अनुभवों को अपने किरदारों के लिए भी इस्तेमाल करती हूं।

इस वेब सीरीज में जल्द आएंगी नजर

मालूम हो कि, माधुरी दीक्षित इंडिया वापस आने के बाद से कई फिल्मों और रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। अगर वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में माधुरी दीक्षित ने द फेम गेम वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में एंट्री ले ली है। मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर ये सीरीज काफी पसंद की गई और माधुरी का किरदार हर किसी को खूब भाया है। पहले सीजन के हिट होने के बाद अब दर्शकों को इसके दूसरे सीजन का इंतजार भी बेसब्री से है।

Exit mobile version