Posted inबॉलीवुड

फिल्म सेट पर माधुरी से की गई बोल्ड डिमांड, ‘ब्लाउज उतारो और…’ सामने खड़े थे अमिताभ बच्चन

Madhuri Dixit Was Asked To Remove Her Blouse In Front Of Amitabh Bachchan On The Film Set

Madhuri Dixit : एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उनका सिक्का 80 और 90 के दशक में काफी चला है। वो कई फिल्मों का हिस्सा रहीं। लेकिन एक ऐसी फिल्म थी, जिसके निर्देशक ने एक्ट्रेस को उस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर लिया था। इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन के सामने उन्होंने ऐसी शर्त रख दी थी जिसको लेकर डायरेक्टर और माधुरी में काफी विवाद तक हो गया था।

अमिताभ के सामने Madhuri Dixit से रखी डिमांड

साल 1989 में डायरेक्टर टीनू आनंद ने बिग बी और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को ‘शनाख्त’ नाम की फिल्म के लिए लीड रोल में चुना था। उन्होंने कालिया और शहंशाह जैसी पॉपुलर फिल्मों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। यह उनकी साथ में तीसरी फिल्म थी। इस फिल्म में उनकी माधुरी दीक्षित से तीखी बहस हो गई थी।

दोनों के बीच इतनी तीखी बहस हुई कि उन्होंने माधुरी को लगभग फिल्म से निकाल दिया था। अब यह बहस किस बात पर हुई थी। इस बारे में खुद टीनू आनंद ने बात की और रेडियो नशा के सामने बड़ा खुलासा किया।

ब्लाउज नहीं उतारने पर डायरेक्टर टीनू हुए गुस्सा

टीनू ने वह सीन याद किया जिसमें अमिताभ बच्चन जंजीरों में बंधे होते हैं। वह माधुरी को बचाने की कोशिश कर रहे होते हैं। लेकिन गुंडे उन पर हावी हो जाते हैं। ऐसे में माधुरी को बीच में आकर कहना पड़ता है, ‘जब सामने एक महिला खड़ी है, तो जंजीरों में बंधे आदमी पर हमला क्यों?’ वहीं इस सीन में माधुरी (Madhuri Dixit) को अपना ब्लाउज भी उतरना होता है।

लेकिन माधुरी इससे मना कर देती है। इसके बाद माधुरी चेंज करने के लिए कमरे में चली गईं और 45 मिनट तक वापस नहीं लौटीं। डायरेक्टर ने कहा कि मैं भी परेशान था कि इतना समय क्यों लग रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने माधुरी से पूछा क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि टीनू मैं यह नहीं कर सकती।’

अमिताभ ने बीच-बचाव कर बात को संभाला

टीनू आगे बताते हैं कि, ‘इसके बाद मैंने कहा कि सॉरी लेकिन तुम्हें यह करना होगा। माधुरी (Madhuri Dixit) ने कहा कि नहीं मैं यह नहीं करूंगी। तो मैंने कहा ठीक है पैकअप करो और जाओ। हम इसे यहीं कैंसिल कर देते हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन दोनों के बीच चल रही बहस को शांत करने आए और कहा कि क्या चल रहा है।

अगर वह शूटिंग नहीं करना चाहती तो रहने दो। आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। टीनू ने कहा कि मैंने उन्हें पहले ही इस बारे में बता दिया था और उन्होंने हामी भी भर दी थी। अगर ऐसा था तो वह पहले भी मना कर सकती थीं।

टीनू और माधुरी ने फिर नहीं किया कभी काम

इसके बाद टीनू ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के रिप्लेसमेंट के लिए किसी और को ढूंढना शुरू कर दिया। लेकिन इसी बीच माधुरी की सेक्रेटरी ने उनसे कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं। उन्हें बस थोड़ा समय चाहिए। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 5 दिन ही चली और उसके बाद कभी टीनू ने माधुरी (Madhuri Dixit) के साथ काम नहीं किया।

यह भी पढ़ें : 3 मासूमों की जान का दुश्मन बना क्रिकेट, थक-हारकर नदी के पास करने बैठे आराम, फिर……

Exit mobile version