Posted inबॉलीवुड

इस फिल्म में महिमा चौधरी और सुनील शेट्टी की 23 साल बाद होगी धमाकेदार वापसी, फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

Mahima Chaudhary

Mahima Chaudhary : 90’s की मशहूर एक्ट्रेस रहीं महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) फिर से फिल्मों में नजर आने को बेताब है। उन्होंने सलमान खान, सुनील शेट्टी जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया है। ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ में उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ आखिरी बार काम किया था। इसके बाद एक बार फिर सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी साथ नजर आने वाले हैं। एक्ट्रेस ने अपकमिंग फिल्म को लेकर मीडिया से बात की और बताया की वह करण जौहर की इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।

कमबैक करने जा रही है Mahima Chaudhary

सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने फिल्म धड़कन में भी साथ काम किया था। अब सालों बाद महिमा और सुनील शेट्टी साथ नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ये कपल करण जौहर के साथ काम करने जा रहा है। एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में फिल्म के बारे में बात की है। सबसे दिलचस्प बात ये है की ये वही फिल्म है जिससे सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बातचीत में महिमा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है।

सुनील शेट्टी के साथ 23 साल बाद करेगी  फिल्म

महिमा (Mahima Chaudhary) ने कहा कि, “मैंने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के लिए एक फिल्म की है। जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। महिमा ने अपने सह-कलाकारों के बारे में भी बात की और कहा, ‘फिल्म में मेरे साथ सुनील शेट्टी हैं, ख़ुशी कपूर, इब्राहिम अली खान और दीया मिर्ज़ा भी कलाकारों का हिस्सा हैं। यह एक बेहतरीन टीम है।” फिल्म का निर्देशन महिला निर्देशक शोना ने किया है। इसके अलावा महिमा (Mahima Chaudhary) ने संजय मिश्रा और खुद की मुख्य भूमिकाओं वाली एक अन्य परियोजना पर भी चर्चा की।

शाहरूख खान की परदेस के साथ किया था डेब्यू

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) के एक्टिंग करियर पर नजर डालें तो उन्होंने फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सुभाष घई द्वारा निर्देशित और निर्मित इस फिल्म में महिमा के साथ शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। महिमा चौधरी की पहली फिल्म ने ही धमाल मचा दिया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई। 1999 महिमा चौधरी के लिए काफी बुरा दौर रहा इसके बाद महिमा (Mahima Chaudhary) अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी स्टारर ‘धड़कन’ और अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान के साथ ‘बागबान’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

एक्सीडेंट और बीमारी ने करियर पर लगाया ब्रेक

साल 1999 महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) के लिए काफी बुरा साल रहा। जिसमें वह एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। उनके चेहरे पर कांच के कई टुकड़े धंस गए थे। इसके बाद साल 2022 में एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। उन्होंने इसका इलाज कराया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। अब फिर से फिल्मों में आने के लिए महिमा (Mahima Chaudhary) तैयार है।

यह भी पढ़ें : रोहित-कोहली-जडेजा नहीं, 7 जनवरी को संन्यास का ऐलान करेंगे ये भारतीय खिलाड़ी, एक तो खेल चुका है 103 टेस्ट मैच

Exit mobile version