4. दिल है तुम्हारा
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जिस फिल्म का नाम आता हैं, वह हैं ‘दिल हैं तुम्हारा’। इस फिल्म में महीमा चौधरी (Mahima Chaudhary) बेहद ही खूबसूरत नजर आई थी। उनकी खूबसूरती ने हर किसी अपना दीवाना बना दिया था। महीमा की यह फिल्म 2002 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में महीमा चौधरी (Mahima Chaudhary) के साथ प्रीति जिंटा, अर्जुन कपूर और जिम्मी शेरगिल भी दिखाई दिए थे।